Bokaro News: सुशासन सप्ताह, प्रशासन गांव की ओर अभियान को बनायें सफल : डीडीसी

Bokaro News: 19 से 24 दिसंबर तक मनाया जायेगा सुशासन सप्ताह, सभी प्रखंड और स्थानीय शहरी निकाय क्षेत्रों में आयोजित होगा शिविर

By Prabhat Khabar News Desk | December 17, 2024 11:27 PM

बोकारो, 19 से 24 दिसंबर तक सुशासन सप्ताह का आयोजन किया जाना है. बोकारो जिला में इसके सफल आयोजन को लेकर मंगलवार को उप विकास आयुक्त गिरजा शंकर प्रसाद ने समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में संबंधित विभागों के पदाधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान वीडियो संवाद के जरिये विभिन्न विभागों के वरीय पदाधिकारी, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी व अंचल अधिकारी भी जुड़े. डीडीसी श्री प्रसाद ने कहा कि सरकार के निर्देश पर 19 से 24 दिसंबर तक सुशासन सप्ताह का आयोजन किया जाना है. सुशासन सप्ताह के अंतर्गत प्रशासन गांव की ओर कार्यक्रम आयोजित होंगे. उन्होंने संबंधित विभागों के वरीय पदाधिकारियों को सुशासन सप्ताह के सफल आयोजन को लेकर सभी तैयारियां व व्यापक प्रचार-प्रसार करने का निर्देश दिया. डीडीसी श्री प्रसाद ने बताया कि सुशासन सप्ताह मनाने का उद्देश्य आमजन की समस्याओं का तत्काल समाधान, ग्रामीणों को सरकार योजनाओं की जानकारी देना, अंतिम लाभार्थी तक योजनाओं का लाभ पहुंचाना सुनिश्चित करना है. डीडीसी ने बताया कि अभियान के तहत सभी प्रखंड और स्थानीय शहरी निकाय क्षेत्र में शिविर आयोजित किया जायेगा. शिविर में केंद्र एवं राज्य सरकार और प्रशासन की ओर से चलाएं जा रहें विभिन्न कार्यक्रमों की जानकारी दी जायेगी. राजस्व, समाज कल्याण, कृषि, शिक्षा, स्वास्थ्य और अन्य विभागों से संबंधित समस्याओं का निबटारा किया जायेगा. जिला व प्रखंड स्तर पर आवेदन का निष्पादन शत प्रतिशत सुनिश्चित किया जाएगा.

पेंशन योजना के लाभुकों का सत्यापन कार्य में लाएं तेजी

डीडीसी श्री प्रसाद ने सामाजिक सुरक्षा के तहत संचालित विभिन्न पेंशन योजना के लाभुकों का सत्यापन कार्य के प्रगति का भी समीक्षा की. सभी बीडीओ व सीओ को 20 दिसंबर तक शत प्रतिशत सत्यापन कार्य करने का निर्देश दिया. बताते चलें कि जिला में सामाजिक सुरक्षा विभाग के तहत संचालित विभिन्न पेंशन योजनाओं के लाभुकों की संख्या 2,26,692 है, जिनका सत्यापन किया जाना है. वहीं, प्रखंड व अंचल कार्यालय में संचालित आधार शिविर का व्यापक प्रचार-प्रसार करने एवं छूटे हुए लोगों का आधार कार्ड बनाने, आधार में व्याप्त त्रुटि को दूर करने का निर्देश दिया गया.

मौके पर सहायक निदेशक, सामाजिक सुरक्षा पीयूष, डीआइओ धनंजय कुमार, यूआइडी डीपीएम शैलेंद्र मिश्र व अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version