Bokaro News: वन उपज का 90 प्रतिशत हिस्सा समितियाें को दे सरकार

Bokaro News: कसमार प्रखंड के चैनपुर में संयुक्त ग्राम वन प्रबंधन सह संरक्षण समिति की बैठक आयाेजित, लिये गये कई निर्णय

By Prabhat Khabar News Desk | February 12, 2025 11:17 PM
an image

कसमार, कसमार प्रखंड के चैनपुर में बुधवार को संयुक्त ग्राम वन प्रबंधन सह संरक्षण समिति की बैठक दुर्गा प्रसाद महतो की अध्यक्षता में हुई. बैठक में वनों की अवैध कटाई पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने, जंगल को आग से बचाने तथा समिति का पुनर्गठन कर वन सुरक्षा अभियान को तेज करने को लेकर चर्चा हुई. बैठक में मुख्य रूप से केंद्रीय उपाध्यक्ष विष्णु चरण महतो, केंद्रीय सदस्य आनंद कुमार महतो, प्रखंड अध्यक्ष गंगाधर महतो मौजूद थे. विष्णु चरण ने कहा कि अब समिति को अपना हक लेने का समय आ गया है. 35 साल तक वनों की सुरक्षा करके सरकार को आइना दिखाने का काम किया है. अब सरकार के संकल्प के हिसाब से समितियां को 90 प्रतिशत वन की उपज का हिस्सा मिलना चाहिए और इसकी लड़ाई हम लोगों ने चालू कर दी है. पूरे बोकारो डिवीजन में मार्च तक सभी समितियों का पुनर्गठन कर दिया जायेगा एवं सभी समितियों का एक महासम्मेलन पेटरवार विश्राम गृह में किया जाएगा. कहा कि अपने हक- अधिकार के लिए आगे लड़ाई जारी रखेंगे. गांव वाले अपने जंगलों की सुरक्षा स्वयं करें. आनंद महतो ने कहा कि 1985 से वन सुरक्षा अभियान लगातार चलाया जा रहा है. उत्तरी छोटानागपुर स्तर पर 354 समितियों का गठन किया गया है. संचालन दिलीप कुमार महतो ने किया.

समिति का पुनर्गठन

बैठक में सर्व समिति से ग्राम वन प्रबंधन सह संरक्षण समिति, चैनपुर का पुनर्गठन किया गया. जिसमें अध्यक्ष केशव महतो, उपाध्यक्ष बिनु देवी, सहसचिव तमली देवी सहित छह महिला और नौ पुरुष कार्यकारी सदस्य के रूप में चुने गए.

ये थे मौजूद

बैठक में केशव महतो, ठाकुरदास महतो, महादेव महतो, भुनेश्वर महतो, सोमेश्वर हेंब्रम, पंचानन महतो, शुरू वाला देवी, चरकी मनी देवी, कौशल्या देवी, धनेश्वर महतो, नीरू देवी, शोभा देवी, बिनु देवी, सरिता देवी, धामिया देवी, नूनीवाला देवी, रेणु देवी, मीना देवी, मनीषा देवी, संतोष कुमार महतो, जोगेंद्र महतो, जोगिंदर प्रसाद मुर्मू आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version