बोकारो, भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा, बोकारो जिला ने सोमवार को डीसी ऑफिस के समक्ष धरना दिया. अत्यधिक बारिश के कारण हुए किसानों की नुकसान भरपाई को लेकर डीसी को ज्ञापन सौंपा. मोर्चा के प्रदेश महामंत्री अर्जुन सिंह ने कहा कि बोकारो समेत झारखंड में अत्यधिक बारिश के कारण सब्जी उत्पादकों पर नकारात्मक असर हुआ है. इसलिए सरकार प्रखंड स्तर पर टीम बनाकर वास्तविक नुकसान का आकलन करें. सब्जी उत्पादकों की सूची बनाकर नुकसान संबंध में मुआवजा सरकार दे. श्री सिंह ने कहा कि किसानों को नुकसान होने के कारण उन्हें आर्थिक चोट पहुंची है. इसे ध्यान में रखते हुए रबी सीजन के बीज पर 90 प्रतिशत अनुदान दिया जाये. ताकि, किसान फिर से खेती शुरू कर अपनी आजीविका सुदृढ़ कर सकें. श्री सिंह ने कहा कि वर्ष 2024-25 के धान अधिप्राप्ति में किसानों को प्रति क्विंटल 500 रुपये का बोनस सरकार दे. इससे उन्हें आर्थिक संकट से उबरने में सहायता मिलेगी. फसल लागत में राहत मिलेगी.
प्रदेश सरकार को किसानों से मतलब नहीं : जयदेव राय
भाजपा जिलाध्यक्ष जयदेव राय ने कहा कि प्रदेश सरकार को किसान व खेत से कोई मतलब नहीं है, इस कारण ही अब तक किसानों के दर्द को समझा नहीं गया है. श्री राय ने कहा कि किसान देश के रीढ़ हैं, उनके लिए प्रदेश सरकार के पास कोई विजन नहीं है. वक्ताओं ने कहा कि मिलेट्स (श्री अन्न) के बीज किसानों को सुलभ कराने के लिए एक ठोस कार्ययोजना बनाने की जरूरत है. कई किसान प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लाभ से वंचित रह गए हैं. पंचायत स्तर पर शिविर लगाकर इसका निदान हो. धरने की अध्यक्षता किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष चंद्रशेखर महथा व महामंत्री अरविंद राय ने किया.
ये थे मौजूद :
मौके पर बेरमो के पूर्व विधायक योगेश्वर प्रसाद महतो, पूर्व बीस सूत्री उपाध्यक्ष लक्ष्मण नायक, डॉ परिंदा सिंह, टिंकू तपड़िया, मंतोष ठाकुर, संजीव झा, गणेश राय, हरीश सिंह , महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष गिरिजा देवी, अनिल मुर्मू व अन्य मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है