Bokaro News: जमीनी स्तर पर काम रही महागठबंधन सरकार : जयमंगल सिंह
Bokaro News: जरीडीह में महागठबंधन के कार्यकर्ताओं का मिलन समारोह आयोजित, बेरमो विधायक ने कई योजनाओं को किया स्वागत
जैनामोड़, जरीडीह के चिलगड्डा पंचायत में सोमवार को महागठबंधन का कार्यकर्ता मिलन समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता झामुमो प्रखंड अध्यक्ष पंकज मरांडी व संचालन कांग्रेस प्रभारी उत्तम सिंह ने किया. मुख्य अतिथि बेरमो विधायक कुमार जयमंगल सिंह ने कहा कि महागठबंधन की सभी पार्टी जमीन से जुड़ी है. यही वजह है कि ना सिर्फ झारखंड, बल्कि पूरे देश में पार्टी जमीनी स्तर पर काम करते हुए लोगों को जोड़ रही है.
इस दौरान उन्होंने बाराडीह पंचायत स्थित बहादुरपुर मुख्य सड़क कुसमाटांड़ होते हुए हाइ स्कूल तक व भस्की पंचायत के लीपू मोड़ से तिलैयाटांड़ भाया बांधगोड़ा लहेरियाजारा तक पथ व गार्डवाल कल्वर्ट तक के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया. सभा में झामुमो, कांग्रेस व राजद के सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल हुए.ये थे मौजूद :
मौके पर प्रमुख देवनारायण भगत, निरंजन मिश्रा, मोहन मुर्मू, रविशंकर सिंह, अमित सोरेन, उप प्रमुख सिथौनी मुर्मू, अजय किस्कू, संतोष महतो, विष्णु भगवान, पंकज जायसवाल, रामा मांझी, डॉ रतनलाल मांझी, आंनद महतो, गिरेंद्र मिश्रा, विजय मल सिंह, रामचरित्र सिंह, सुबोध मिश्रा, मदन महतो, समशुल अंसारी, रवि सिंह, सोहन मुर्मू, राकेश सिंह, विनोद महतो, राजेश सिंह, महेश शर्मा, सोमर मुंडा, अतुल रजवार, डॉ पीके सिंह, अजय सिंह, आजाद अंसारी, आयुष माथुर, अयूब अंसारी, मोतिम अंसारी, हसन अंसारी, शंकर मरांडी, बबीता कुमारी, शोभा देवी, लीलावती देवी समेत अन्य कार्यकर्ता शामिल थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है