कसमार, कसमार थाना क्षेत्र के कसमार स्कूल चौक (ग्राम गर्री) निवासी स्वतंत्रता सेनानी दिवंगत काशीश्वर प्रसाद चौबे के पौत्र विशाल चौबे के घर में मंगलवार को चोरी हो गयी. विशाल चौबे रांची में कार्यरत हैं. घटना की सूचना पाकर देर शाम को घर लौटे. शक के आधार पर अपने स्तर से कुछ लड़कों से पूछताछ की. इस दौरान एक लड़के ने चोरी में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली. उसने बताया कि कुछ अन्य साथियों के साथ मिलकर उसने चोरी की घटना को अंजाम दिया था. यह भी बताया कि चोरी का सामान बगल के ही चट्टी गांव में एक व्यक्ति को बेचा है. इसके बाद श्री चौबे ने कसमार थाना में इस बाबत प्राथमिकी दर्ज करायी. उसमें श्री चौबे ने बताया गया है कि वे रांची में कार्यरत हैं और सपरिवार वहीं रहते हैं. पैतृक घर में कभी कभार आना-जाना रहता है. इसी बीच मंगलवार की सुबह पड़ोसियों के माध्यम से यह सूचना मिली कि उनकी घर की खिड़की आदि टूटी हुई है व घर में चोरी हो गयी है. इस सूचना पर जब घर पहुंचे, तो देखा कि विभिन्न कमरों का ताला टूटा हुआ है. दरवाजा व खिड़की भी उखड़ा हुआ है. साथ ही घर के अंदर रखे लगभग डेढ़ लाख रुपये मूल्य के पीतल, कांसा के बर्तन, पंप, पंखा, गैस सिलिंडर, लोहे की रॉड व अन्य सामान गायब है. प्राथमिकी के अनुसार, पूछताछ करने पर श्री चौबे को यह पता चला कि इस घटना को शमीम अंधारी (पिता कलीम अंसारी), अमन अंसारी (पिता मारूक अंसारी उर्फ सिकंदर), रेहान अंसारी उर्फ लड्डू (पिता ख्वाजा गुलाम अंसारी), सभी ग्राम- गर्री कसमार व दो तीन अन्य लड़कों ने मिलकर अंजाम दिया है. प्राथमिकी में यह भी बताया गया है कि चोरी गया सामान चट्टी निवासी शंकर दे (पिता स्व राखोहरि दे), जो कबाड़ी का कार्य करता है, के पास बेचा गया है. इधर, श्री चौबे ने बताया कि करीब 20 दिन पहले भी उनके घर पर चोरी हुई थी. उस समय कुछ मामूली सामान ले गये थे. कसमार पुलिस ने मामला दर्ज करने के बाद शमीम अंसारी व शंकर दे को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. कुछ सामान भी बरामद किया है. कसमार के थाना प्रभारी भजनलाल महतो के अनुसार, बाकी आरोपियों की गिरफ्तारी और सामान बरामदगी के लिए छापेमारी की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है