23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bokaro News : लोकतंत्र का महापर्व आज, मतदान कर बनायें रिकॉर्ड

Bokaro News : बोकारो जिले के 1656108 मतदाता करेंगे प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला, सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक होगी वोटिंग, तैयारी पूरी

बोकारो, लोकतंत्र का महापर्व यानी की विस चुनाव 20 नवंबर को है. बोकारो जिले के बोकारो, बेरमो, गोमिया, चंदनकियारी व डुमरी (आंशिक) विधानसभा क्षेत्र सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक मतदान होगा. हालांकि, अगर इस समय तक मतदाता कतार में रहे, तो उन्हें भी मताधिकार का इस्तेमाल करने दिया जायेगा. बोकारो जिले के 16 लाख 56 हजार 108 मतदाता प्रत्याशियों के किस्मत का फैसला करेंगे. मंगलवार को डिस्पैच सेंटर (सेक्टर 08 बी. स्थित बीएसएल डीएवी) से कुल 1581 मतदान दल रवाना हुआ. गोमिया विधानसभा क्षेत्र, बेरमो, बोकारो व चंदनकियारी विधानसभा क्षेत्र के लिए अलग- अलग चार पंडाल गया था. संबंधित विधानसभा क्षेत्र के लिए इवीएम कोषांग, सामग्री कोषांग, वाहन कोषांग व कार्मिक कोषांग स्थापित किया गया, ताकि कहीं कोई परेशानी नहीं हो.

सुबह छह बजे से टीम की हुई रवानगी

मतदान कर्मियों का दल सुबह छह बजे से रवाना हुआ. इवीएम-वीवीपैट समेत तमाम सामग्रियों का मिलान कर टीम को रवाना किया गया. सेक्टर पदाधिकारी – पुलिस पदाधिकारी उनके क्षेत्राधीन पोलिंग स्टेशन के मतदान कर्मी के डिस्पैच सेंटर से मतदान सामग्री उठाव के बाद रवाना हुए. मतदान कर्मियों की सभी तरह की सुविधाओं का ध्यान रखा गया. मतदान दिवस यानी आज मतदान कर्मियों की टीम समय पर मॉक पोल करायेगी. समय प्रबंधन-कतार प्रबंधन पर भी ध्यान रख कर लोगों से मतदान करवाया जायेगा. मतदान कक्ष के अंदर पुलिस जवान प्रवेश नहीं करेंगे. कोई भी मतदाता एवं मतदान कर्मी (पीठासीन पदाधिकारी (पीओ) व माइक्रो ऑब्जर्वर्स (एमओ) को छोड़कर मतदान कक्ष में मोबाइल लेकर नहीं जायेगा. इस बाबत सभी को सामग्री थैला में स्टीकर दिया गया है. इसे मतदान कक्ष में बाहर चस्पा किया जायेगा. मतदान कर्मियों की निर्धारित रूट से रवाना हुए.

103 मतदान केंद्रों से 21 नवंबर को लौटेगी टीम

सेक्टर पदाधिकारी-पुलिस पदाधिकारी मतदान संपन्न होने के बाद मतदान दल (पी प्लस वन मतदान कर्मियों को छोड़कर) के साथ रिसीविंग सेंटर (आइटीआइ मोड़ बाजार समिति चास) पहुंचेंगे. क्रमवार सभी इवीएम-वीवीपैट-सामग्री को जमा किया जायेगा. गोमिया विधानसभा क्षेत्र के 54 मतदान केंद्र व डुमरी विधानसभा क्षेत्र (आंशिक) के 49 मतदान केंद्र पी प्लस वन हैं. यहां टीम 20 नवंबर को सुरक्षाबलों की निगरानी में इंटरमीडिएट स्ट्रांग रूम में ही रात्रि ठहराव करेंगे. 21 नवंबर को रिसीविंग सेंटर पहुंच इवीएम-वीवीपैट व अन्य सामग्री जमा करेंगे.

हर दो घंटे में मिलेगी मतदान प्रतिशत की जानकारी

वोटिंग के दौरान हर दो घंटे के अंतराल पर मतदान प्रतिशत की जानकारी दी जायेगी. मतदाता सूची में नाम दर्ज व वोटर आइडी नहीं होने की स्थिति में मतदाता 12 वैकल्पिक फोटोयुक्त दस्तावेज दिखा मतदान कर सकेंगे. पासपोर्ट, ड्राइविग लाइसेंस, राज्य या केंद्र सरकार सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों/पब्लिक लिमिटेड कंपनियों की ओर से अपने कर्मचारियों को जारी किये गये फोटोयुक्त सेवा पहचान पत्र, बैंकों या डाकघर का पासबुक, पेन कार्ड, राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर का कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड, स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड (श्रम मंत्रालय), फोटोयुक्त पेंशन दस्तावेज,आधार कार्ड,सांसद, विधायक पार्षद को जारी कार्ड व विशिष्ट दिव्यांगता पहचान पत्र दिखाकर मतदान किया जा सकता है.

937 भवनों में होगा मतदान, 23 केंद्र महिला संचालित

जिले के सभी 1581 मतदान केंद्रों के लिए 1581 दल रवाना हुआ. जिला में 937 भवन में मतदान केंद्र बनाया गया है. मतदान के सफल संचालन को लेकर 25 जोनल मजिस्ट्रेट, 205 सेक्टर पदाधिकारी, 219 माइक्रो ऑब्जर्वर नियुक्त किया गया है. जिला में 15 यूनिक मतदान केंद्र, 06 युवा मैनेज्ड मतदान केंद्र व 23 महिलाओं की ओर से संचालित मतदान केंद्र व 37 पर्दानशीं मतदान केंद्र बनाया गया है. मतदान कक्ष में पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था की गयी है, इसके लिए जरूरत के अनुसार जनरेटर आदि अधिष्ठापित किया गया है. जिला में 431 क्रिटिकल मतदान केंद्र हैं, जबकि 1324 सामान्य मतदान केंद्र हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें