BOKARO NEWS: मेहनत, लगन व समर्पण सफलता की कुंजी : डीआइजी

BOKARO NEWS: डीपीएस चास-बोकारो ने मनाया वार्षिकोत्सव, बच्चाें ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से मोहा मन, विजेता प्रतिभागी किये गये पुरस्कृत

By Prabhat Khabar News Desk | December 6, 2024 11:07 PM

बोकारो, मेहनत, लगन व समर्पण सफलता की कुंजी हैं. ये बातें डीपीएस चास-बोकारो में शुक्रवार को आयोजित वार्षिकोत्सव में बतौर मुख्य अतिथि सुरेंद्र कुमार झा (डीआइजी कोल फील्ड रेंज बोकारो) ने कही. उन्होंने शिक्षार्थियों से ना केवल सफलता के अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने का आग्रह किया, बल्कि इस समाज, राष्ट्र, दुनिया और धरती माता को रहने के लिए एक बेहतर और सुरक्षित स्थान बनाने का भी आग्रह किया. उन्होंने बच्चों की प्रस्तुति पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए विद्यालय परिवेश की भी प्रशंसा की. डीआइजी ने कहा कि बच्चों की प्रतिभा को निखरने के लिए उपयुक्त परिवेश दें, केवल उन्हें स्वतंत्र रूप से विकसित होने में मदद करते रहें. डीपीएस ने स्कूल परिसर में अपना वार्षिक समारोह सह स्कॉलर बैज सम्मान समारोह अभ्युदय ‘द राइजिंग’ 2024’ शैक्षणिक विशिष्टता और सांस्कृतिक असाधारणता के शानदार प्रदर्शन के साथ मनाया, जिसमें 82 छात्रों को शैक्षणिक सत्र 2023-2024 में विभिन्न शैक्षिक और सह-शैक्षणिक क्षेत्रों में उनकी उत्कृष्ट उपलब्धियों के लिए पुरस्कार प्राप्त हुए. समारोह में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए जहां 43 विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र और बैज देकर सम्मानित किया गया, वहीं 12 विद्यार्थियों को ब्लू ब्लेजर से सम्मानित किया गया. 27 विद्यार्थियों को प्रवीणता के लिए प्रोफिसिएंसी अवार्ड भी दिए गए.

उत्कृष्टता के लिए प्रयास जारी रखें : डाॅ हेमलता

विद्यालय की चीफ मेंटर डाॅ हेमलता एस मोहन ने पुरस्कार प्राप्तकर्ताओं को बधाई दी और उन्हें जुनून और समर्पण के साथ उत्कृष्टता के लिए प्रयास जारी रखने के लिए प्रोत्साहित किया. हेड बाॅय दीप्तांशु प्रकाश व राजेश्वरी सिंह ने संयुक्त रूप से स्वागत भाषण दिया. सांस्कृतिक उत्सव में एक मधुर स्वागत गीत, एक विशेष गीत-शिवस्तुति, ‘रामाष्टकम्’ पर आधारित मनमोहक नृत्य, राजस्थानी लोक नृत्य तथा जल संरक्षण पर आधारित थीम डांस की प्रस्तुति दी गयी, जिसमें 200 से अधिक विद्यार्थियों ने अपनी कलात्मक प्रतिभा का प्रदर्शन किया.

इन्होंने किया संबोधित

विद्यालय के प्रो वाइस चेयरमैन एन मुरलीधरन व डीएस मेमोरियल सोसायटी चास के सचिव सुरेश अग्रवाल ने भी वार्षिक समारोह के महत्त्व पर कहा कि इससे बच्चों का सर्वांगीण विकास सुनिश्चित होता है. निदेशिका डॉ मनीषा तिवारी ने कहा कि बच्चे हमारी ताकत हैं और हम उनसे ऊर्जा प्राप्त करते हैं. प्राइमरी विंग की हेडमिस्ट्र सुदेष्णा सिन्हा ने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से छात्रों को उनकी मेहनत और समर्पण की पहचान मिलती है, जिससे उनका आत्मविश्वास बढ़ता है. धन्यवाद ज्ञापन हेड गर्ल तनुश्री हांसदा ने किया. संपूर्ण कार्यक्रम का संचालन कक्षा नौवीं की अक्षरा कुमारी, सक्षम सिंह, सृष्टि कुमारी व आठवीं के राजऋषि चक्रवर्ती ने किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version