bokaro news: बीजीएच में लेप्रोस्कोपिक व ओपन सर्जरी में हार्मोनिक स्केलपेल का होगा उपयोग

bokaro news: हार्मोनिक स्केलपेल आधारित उन्नत अल्ट्रासाउंड सर्जरी मशीन का उद्घाटन, ऑपरेशन का समय होगा कम, मरीज बेहतर तरीके से होंगे ठीक

By Prabhat Khabar News Desk | September 4, 2024 11:37 PM

बोकारो, बोकारो जनरल अस्पताल (बीजीएच) में हार्मोनिक स्केलपेल आधारित उन्नत अल्ट्रासाउंड सर्जरी मशीन का उद्घाटन बुधवार को प्रभारी बीजीएच डॉ बीबी करुणामय ने किया. हार्मोनिक स्केलपेल एक उन्नत अल्ट्रासाउंड तकनीक है, जो ऊतक और रक्त वाहिकाओं को एक साथ काटने और सील करने के लिए अल्ट्रासाउंड का उपयोग करती है. इसका उपयोग लैप्रोस्कोपिक और ओपन सर्जरी दोनों में किया जा सकता है. इससे ऑपरेशन का समय कम हो जाता है. मरीज बेहतर तरीके से ठीक हो जाते हैं. लैप्रोस्कोपिक सर्जरी को की-होल सर्जरी के रूप में भी जाना जाता है.

अस्पताल में रहने की अवधि कम, घाव संबंधी जटिलताएं भी कम

लैप्रोस्कोपिक सर्जरी में छोटे चीरे की मदद से पाचन तंत्र, मूत्र विकार, महिला प्रजनन विकार और कैंसर सहित पेट आदि की विभिन्न रोगों में चिकित्सकों के द्वारा उपयोग में लाया जाता है. इसमें दर्द कम होता है, ऑपरेशन के बाद रिकवरी जल्दी होती है. अस्पताल में रहने की अवधि कम होती है. घाव संबंधी जटिलताएं भी कम होती हैं. इस दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ ए मंडल, डॉ आनंद, डॉ वर्षा घनेकर , प्रभारी-बीजीएच प्रशासन व वरीय डॉ एससी कुमार, डॉ आनंद प्रकाश, डॉ निलय, डॉ एके डाम अपने टीम के सदस्यों के साथ उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version