11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

BOKARO NEWS: बिना सुविधाओं के आठ वर्षों से काम कर रहे हैं स्वास्थ्यकर्मी : रामाश्रय

BOKARO NEWS: अपनी मांगों को लेकर आउटसोर्सिंग स्वास्थ्यकर्मियों ने सीएस कार्यालय के समक्ष किया प्रदर्शन, अविलंब समस्याओं का समाधान नहीं किया गया, तो आंदोलन होगा तेज

बोकारो, बोकारो इस्पात कामगार यूनियन एटक के बैनर गुरुवार को सीएस कार्यालय कैंप दो में आउटसोर्सिंग स्वास्थ्यकर्मियों ने प्रदर्शन किया. वेतन का भुगतान, डीए बढ़ोतरी, पीएफ सुविधा, इएसआइ सुविधा, श्रम कानून सम्मत अवकाश, बोनस आदि सुविधाओं की मांग की. यूनियन महामंत्री रामाश्रय प्रसाद सिंह ने कहा कि आठ वर्षों से सरकारी अस्पतालों में आउटसोर्सिंग के तहत स्वास्थ्यकर्मी काम कर रहे है. इसके बाद भी सभी सुविधाओं से वंचित है. प्रदर्शन में सदर अस्पताल, अनुमंडल अस्पताल, रेफरल अस्पताल सहित अन्य सभी सरकारी अस्पताल में कार्यरत स्वास्थ्यकर्मी थे. श्री सिंह ने कहा कि श्रम कानून की धज्जियां उडायी जा रही है. मजदूर लगातार अपनी मांगों से स्वास्थ्य विभाग को अवगत कराता रहा है. इसके बाद भी अब तक कुछ नहीं हुआ. कंपनी सुविधाओं में लगातार कटौती का रही है. स्वास्थ्यकर्मियों का लगातार शोषण हो रहा है. बोनस नहीं दिया जा रहा है. इएसआइ व पीएफ की सुविधा तक नहीं मिल रही है. स्थिति इतनी विकट है कि समय पर वेतन नहीं दिया जा रहा है. स्वास्थ्यकर्मी वेतन के अभाव में परेशान है. बदस्तूर शोषण जारी है. अविलंब समस्याओं का समाधान नहीं किया गया, तो आंदोलन तेज किया जायेगा. प्रदर्शन में बीके राम, ओम प्रकाश पपू, बबली, सोनाली देवी, विकास कुमार, प्रीति देवी, रेखा देवी, शंकर कुमार, सागर कुमार, प्रिंस कुमार, विजय कुमार, पचनंद, कपिल देव महतो, जीवन कुमार, धंजय, सपना आदि शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें