BOKARO NEWS: बिरंची नारायण के नॉमिनेशन में बोकारो पहुंचे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने पत्रकारों से की बातचीत, बोकारो विस सीट से बिरंची नारायण ने भरा पर्चा, लगातार बारिश के कारण नहीं हुई भाजपा की चुनावी सभा
बोकारो, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सह पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने कहा कि 2019 में चुनाव से पहले हेमंत सोरेन ने युवाओं के लिए पांच लाख नौकरी देने का वादा किया था. गुरुजी की कसम खाकर उन्होंने चुनावी वादा किया था. पांच साल बीतने के बाद भी वह चुनावी वादा पूरा नहीं किये. शुक्रवार को बोकारो विधानसभा सीट से बिरंची नारायण के नॉमिनेशन में शामिल होने यहां पहुंचे श्री मरांडी पत्रकारों से बात कर रहे थे. खराब मौसम के कारण पार्टी की आहूत चुनावी सभा नहीं हो सकी. सेक्टर एक स्थित निजी होटल में पत्रकारों से बातचीत में श्री मरांडी ने कहा कि नौकरी देने की बात तो दूर, पांच साल में जितनी परीक्षा हुई, सबका प्रश्न-पत्र लीक हो गया. युवा लगातार सड़क पर प्रदर्शन करते रहे. हाल ही में उत्पाद विभाग की बहाली में दर्जन से अधिक युवाओं की मौत हुई. श्री मरांडी ने कहा कि हेमंत सरकार की सबसे हास्यास्पद चीज तो यह है कि पहले बजट में पारित बेरोजगारी भत्ता देने की योजना को अभी तक लागू नहीं किया गया. सिर्फ युवाओं को ही नहीं, बल्कि हर वर्ग को हेमंत सरकार ने ठगने का काम किया है.वादा कर युवतियाें को नहीं दिया सोने का सिक्का
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि युवतियों को उनकी शादी में एक सोने का सिक्का देने की बात कही थी. लेकिन पांच साल में एक भी युवती को इसका लाभ नहीं मिला, ना ही बुजुर्ग व दिव्यांग को 2500 रुपये पेंशन दी. कहा कि हेमंत सोरेन ने एक ही काम किया है, झारखंड को दोनों हाथ से लूटा है और लुटवाया है. बड़े स्तर पर भ्रष्टाचार तो हो ही रहा है, हर ब्लॉक, अंचल व थाना में बिना पैसे का काम नहीं होता. बालू, पत्थर, कोयला समेत सभी खनिज की लूटमारी हुई है. अफसर को वसूली कार्य में लगाया गया है. ट्रांसफर-पोस्टिंग का काम लगातार हुआ है.भाजपा के पंचप्राण को गिनाया
बाबूलाल मरांडी ने पत्रकारों के समक्ष भाजपा का पंचप्राण गिनाया. कहा कि भाजपा सरकार बनते ही गोगो योजना के तहत महिलाओं को हर माह 2100 रुपये दिये जायेंगे. 500 रुपये में सिलेंडर उपलब्ध कराया जायेगा. बेरोजगार युवाओं को दो हजार रुपये प्रति माह दिया जायेगा. खाली सीट को पहली कैबिनेट की बैठक में भरने संबंधी कैलेंडर जारी किया जायेगा. घुसपैठियों से जुड़े सवाल के जवाब में श्री मरांडी ने कहा कि यह भाजपा का कोर मुद्दा है. कहा कि 1951 से 2011 की जनगणना के अनुसार झारखंड में आदिवासियों की संख्या में भारी गिरावट आयी है, जबकि दूसरी ओर अल्पसंख्यक की संख्या में वृद्धि हुई है. भाजपा की सरकार बनते ही घुसपैठियों को चिह्नित कर बाहर निकालने का काम किया जायेगा.हर वादा किया है पूरा, जनता लगायेगी हैट्रिक : बिरंची
यहां विधायक श्री नारायण ने कहा कि हर वादा को पूरा किया है. बोकारो में टाउन हॉल का निर्माण हुआ, मेडिकल कॉलेज की आधारशिला रखी गयी, गरगा नदी पर कई पुल बनाया गया, मल्टी स्पेश्यलिटी हॉस्पिटल खुला, एयरपोर्ट का काम पूरा हो गया. जनता के बीच काम के आधार पर समर्थन मांगा जायेगा. श्री नारायण ने कहा कि हर वादा पूरा किया हूं, जनता काम के आधार पर हैट्रिक लगाने का काम करेगी. श्री नारायण से जब पूछा गया अबतक कांग्रेस ने प्रत्याशी नहीं उतारा है, इस पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस की ओर से कौन प्रत्याशी होगा, यह बाद की बात है. कांग्रेस को चुनौती देता हूं कि अगर यहां से राहुल गांधी भी चुनावी मैदान में उतर जाये , तो उनकी भी जमानत बोकारो की जनता जब्त करवा देगी. श्री नारायण ने कहा कि झारखंड से झामुमो गठबंधन वाली सरकार की विदाई तय है. इसी लक्ष्य के साथ नॉमिनेशन किया हूं. मौके पर झारखंड प्रदेश प्रभारी लक्ष्मीकांत वाजपेयी, नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी, जिलाध्यक्ष जयदेव राय, जिला महामंत्री संजय त्यागी, डॉ प्रकाश सिंह, रोहितलाल सिंह, लक्ष्मण नायक, धीरज झा समेत अन्य मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है