चास, भाजपा बोकारो जिला की ओर से मंगलवार की शाम को चास धर्मशाला मोड़ से महावीर चौक तक हेमंत सोरेन सरकार के विरोध में मशाल जुलूस निकाला गया. नेतृत्व जिला अध्यक्ष जयदेव राय ने किया. मुख्य रूप से मौजूद बोकारो विधायक बिरंची नारायण ने कहा कि हेमंत सरकार ने अपने कार्यकाल में युवा व जनविरोधी कार्य किये. यह सरकार सभी मोर्चा पर विफल रही. कहा कि यह सरकार पांच साल सत्ता में रहने के बावजूद राज्य के युवाओं को अपने वादे को दरकिनार करते हुए ना ही नौकरी दी व ना ही बेरोजगारी भत्ता दिया. उत्पाद सिपाही की बहाली के नाम पर दर्जनों युवाओं को मौत देने वाली इस सरकार ने पेपर लीक कर मेरिट घोटाला कर हजारों योग्य युवाओं के साथ विश्वासघात किया है. जिलाध्यक्ष श्री राय ने आगामी विधानसभा चुनाव में हेमंत सरकार को उखाड़ फेंकने की अपील की. मौके पर किसान मोर्चा के प्रदेश प्रभारी मुकेश राय, जिला उपाध्यक्ष धीरज झा, गौर रजवार, महामंत्री संजय त्यागी, मंत्री मंटू राय, माथुर मंडल, कोषाध्यक्ष जय प्रकाश तापड़िया, चास उत्तरी मंडल अध्यक्ष अमर स्वर्णकार, चास दक्षिणी अध्यक्ष विक्की राय, माराफारी मंडल अध्यक्ष धनंजय चौबे, चास मुफस्सिल अध्यक्ष हरीश सिंह, हरला मंडल अध्यक्ष विनय किशोर, पिंड्राजोरा अध्यक्ष हरिपद गोप, ऋषभ राय, निवर्तमान मंडल अध्यक्ष बैधनाथ प्रसाद लालू, सुजीत चक्रवर्ती, राजू गुप्ता, सुमिता साहू, झंटू दे, राजेश घोषाल, राजू मालाकार, आर के सिंह, गणेश राय, अवध बिहारी सिंह, ब्रज दुबे, शिबू राय, जयंत सिन्हा, अजय महतो, नीरज कुमार, पीयूष गौरव, कुणाल कुमार, मोनू सहित अन्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है