15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bokaro News: भ्रष्टाचार, परिवारवाद व तुष्टीकरण की नीति पर चल रहे हैं हेमंत सोरेन : शुभेंदु अधिकारी

Bokaro News: चंदनकियारी में भाजपा की परिर्वतन सभा, राज्य सरकार को उखाड़ फेंकने का आह्वान, बोले शुभेंदु अधिकारी : ममता बनर्जी के पाठशाला से निकले हुए छात्र हैं हेमंत सोरेन, दलित व आदिवासी अस्मिता को बचाने के लिए झारखंड में डबल इंजन की सरकार बनाए, हजार रुपये के लिए अपनी अस्मिता को खतरे में ना डालें

चंदनकियारी, पश्चिम बंगाल के नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि ममता बनर्जी के पाठशाला से निकले हुए छात्र हैं झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन. ममता बनर्जी बंगाल में राष्ट्रविरोधी काम कर रही है, तो वहीं हेमंत भ्रष्टाचार, परिवारवाद और तुष्टीकरण की नीति पर चल रहे हैं. बंगाल में बुआ और भतीजे की सरकार हैं, हेमंत परिवारवाद को आगे बढ़ा रहे हैं. अपनी गुरु ममता बनर्जी के इशारे पर झारखंड में बंगाल के रास्ते रोहिंग्या घुसपैठ को शरण दे रहे हैं. वीरों की धरती झारखंड की डेमोग्राफी बदल रही है. झारखंड में परिवर्तन नहीं हुआ, तो झारखंड की अस्मिता पर खतरा उत्पन्न हो जायेगा. दलित व आदिवासी अस्मिता को बचाने के लिए झारखंड में डबल इंजन की सरकार बनाए. हजार रुपये के लिए अपनी अस्मिता को खतरे में न डालें. श्री अधिकारी मंगलवार को चंदनकियारी में आयोजित परिर्वतन यात्रा पर आयोजित सभा को संबोधित कर रहे थे. बंगाल में महिलाओं को लक्ष्मी भंडार योजना के तहत पैसा देकर लक्ष्मियों के साथ, बलात्कार किया जा रहा है. कोलकाता आर जी कर अस्पताल के एक महिला चिकित्सक के साथ बलात्कारियों को बचाने के लिए सबूत मिटाने जैसे जघन्य अपराध किया गया. जस्टिस फॉर आरजी कर के लिए झारखंड की जनता से अपील करने आया हूं. अगर झारखंड में भाजपा सरकार बनी, तो बंगाल में भाजपा का सरकार बनाने में लोग प्रेरित होंगे. दोनों पड़ोसी राज्य में डबल इंजन की सरकार से झारखंड में भी घुसपैठ नहीं होगा. बंगाल में बांग्लादेशियों नहीं घुसेंगे, तो झारखंड में भी नही आएंगे.

माटी, बेटी व रोटी की रक्षा के लिए जनता को जागने की जरूरत : अमर बाउरी

सभा को संबोधित करते हुए नेता प्रतिपक्ष सह चंदनकियारी विधायक अमर बाउरी ने कहा कि माटी, बेटी व रोटी की रक्षा के लिए झारखंड की जनता को जागने की जरूरत है. यह चुनाव दलित, आदिवासी, महिला की अस्मिता की लड़ाई है. तुष्टीकरण से जनता त्राहिमाम कर रही है. कांग्रेस, राजद के समर्थन में चल रही जेएमएम सरकार को हटाना है. अपनी वोटबैंक की राजनीति के लिए एक विशेष वर्ग के लोगों को घुसपैठ कराया जा रहा है. घुसपैठियों द्वारा राज्य की अस्मिता पर हमला किया जा रहा है. हेमंत वोटबैंक के लिए धृतराष्ट्र बने हुए हैं. राज्य की जनता व युवाओं से किया गया वादा उन्होंने पूरा नहीं किया. महिला विरोधी इस सरकार के खिलाफ भाजपा की लड़ाई जारी है, जिसका परिणाम आने वाले विधानसभा चुनाव में दिखेगा.

चंदनकियारी से अमर बाउरी ही होंगे भाजपा के प्रत्याशी : ढुलू महतो

परिवर्तन यात्रा के सभा को संबोधित करते हुए धनबाद सांसद ढुलू महतो ने कहा कि चंदनकियारी से अमर बाउरी ही भाजपा के प्रत्याशी होंगे, इसमें कोई किंतु परंतु नहीं है. अगर कोई चंदनकियारी की जनता को भ्रमित कर रहे हैं तो भ्रमित ना हो. सड़क से सदन तक पार्टी की ओर से सरकार को घेरने काम अमर बाउरी ने किया है. मगर यह पति-पत्नी की सरकार को राज्य की जनता से कोई लेना-देना नहीं है. झारखंड में पति-पत्नी की सरकार चल रही है. आदिवासी हितों की ढिढोरा पीटने वाले हेमंत सरकार राज्य के अन्य आदिवासी नेता को बढ़ने नहीं देना चाहते. चंपाई सोरन को अपमानित कर मुख्यमंत्री की कुर्सी से हटा दिया. चंपाई सोरन ने अपने मुख्यमंत्री के कार्यकाल में कई महत्वपूर्ण काम किये. उनके कामों को देख हेमंत को अपनी लोकप्रियता पर संकट मंडराते लगा था. राज्य में लूट, डकैती जैसी घटना आम हो गयी है.

जगह-जगह किया गया स्वागत

सभा की अध्यक्षता भाजपा बोकारो जिला अध्यक्ष जयदेव राय व संचालन पूर्व जिला अध्यक्ष अंबिका खवास ने किया. इससे पहले शुभेंदु अधिकारी का बिरसापुल के पास भव्य स्वागत हुआ. बाइक जुलूस के साथ चंदनकियारी पहुंचे. रास्ते मे जगह-जगह व पारंपरिक आदिवासी रीति-रिवाज से स्वागत किया गया. मौके पर चंद्रशेखर सिंह, संजय सिंह, सचिन सिंह, विभाष माहतो, निवारन सिंह, सागर सिंह, उत्तम दास, शैलेंद्र महतो, अनूप, अश्विनी झा, सोमन दुबे समेत पांचों मंडल के अध्यक्ष व अन्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें