Bokaro News: भारतीय संस्कृति को सुदृढ़ बनाने में हिंदी भाषा ने निभायी अहम भूमिका : बीके तिवारी
Bokaro News: बीएसएल में हिंदी दिवस सह राजभाषा पखवारा-2024 का समापन समारोह आयोजित, कार्यालयीन कार्यों में हिंदी का अधिकाधिक उपयोग करने पर दिया गया जोर
बोकारो, बोकारो इस्पात संयंत्र में हिंदी दिवस सह राजभाषा पखवारा का समापन समारोह मंगलवार को मानव संसाधन के ज्ञानार्जन एवं विकास विभाग स्थित मेन ऑडिटोरियम में आयोजित किया गया. मुख्य अतिथि निदेशक प्रभारी बीरेंद्र कुमार तिवारी, विशिष्ट अतिथियों में अधिशासी निदेशक (वित्त एवं लेखा) सुरेश रंगानी, अधिशासी निदेशक (मानव संसाधन एवं अतिरिक्त प्रभार संकार्य ) राजन प्रसाद, बोकारो जनरल हॉस्पिटल के प्रभारी डॉ बीबी करुणामय थे. निदेशक प्रभारी श्री तिवारी ने कहा कि अनेकता में एकता भारतीय संस्कृति की विशिष्टता है और उसे सुदृढ़ करने में हिंदी भाषा ने अहम भूमिका निभाई है. उन्होंने हिंदी की विशेषताओं का उल्लेख करते हुए कहा कि भाषा वह माध्यम है, जिससे हम सभी अपने विचारों को व्यक्त करते हैं. कार्यालयीन कार्यों में हिंदी का अधिकाधिक उपयोग करना चाहिए.
हमारी संस्कृति का प्रतीक है हिंदी : प्रसाद
अधिशासी निदेशक श्री प्रसाद ने कहा कि हिंदी हमारी संस्कृति का प्रतीक है. हम सभी को अधिकाधिक हिंदी भाषा का प्रयोग करना चाहिए. अधिशासी निदेशक श्री रंगानी ने कहा कि हिंदी हमारी राज भाषा है. हमारे देश के बहुत बड़े क्षेत्र में मातृभाषा के रूप में बोली जाती है. डॉ करुणामय ने कहा कि हिंदी भाषा सिर्फ अभिव्यक्ति का माध्यम ही नहीं, बल्कि हमारी संस्कृति की धरोहर है. इसलिए हम सभी को अपने लेखन में भी अधिकाधिक हिंदी का प्रयोग करना चाहिए. स्थानीय कवि परमेश्वर भारती, नरेंद्र कुमार राय, करुणा कलिका व कस्तूरी सिन्हा द्वारा काव्य पाठ प्रस्तुत किया गया.यातायात विभाग को मिली निदेशक प्रभारी चल वैजयंती ट्रॉफी
निदेशक प्रभारी चल वैजयंती ट्रॉफी से यातायात विभाग को सम्मानित किया गया. स्व शंकर दयाल सिंह चल वैजयंती ट्रॉफी सीइडी विभाग को व अध्यक्षीय चल वैजयंती ट्रॉफी सीओ एंड सीसी विभाग को प्रदान किया गया. बोकारो नराकास अध्यक्षीय चल वैजयंती का प्रथम पुरस्कार हिन्दुस्तान पेट्रोलियम काॅरपोरेशन लिमिटेड को, द्वितीय पुरस्कार बैंक ऑफ़ इंडिया तथा तृतीय पुरस्कार हिदुस्तान स्टील कंस्ट्रक्शन लिमिटेड को प्रदान किया गया. कार्यक्रम का संचालन सामग्री प्रबंधन विभाग की प्रबंधक तनु प्रिया ने किया. धन्यवाद ज्ञापन सहायक महा प्रबंधक (संपर्क एवं प्रशासन) शशांक शेखर ने किया. मौके पर बीएसएल के मुख्य महाप्रबंधक, अन्य वरीय अधिकारी व नराकास संगठन के सदस्य मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है