Bokaro News: मतदान के लिए लोगों को जागरूक करेगा हॉट एयर गुब्बारा
Bokaro News: समाहरणालय व एसडीओ कार्यालय में डीइओ व अधिकारियों ने उड़ाया गुब्बारा, मतदान प्रतिशत बढ़ाने की कयावद
बोकारो, 20 नवंबर को जिला अंतर्गत सभी विधानसभा क्षेत्र (गोमिया, बेरमो, बोकारो व चंदनकियारी) में मतदान होना है. जिले में मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर स्वीप कोषांग की ओर से लगातार विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है. इसी क्रम में मंगलवार को समाहरणालय परिसर से जिला निर्वाचन पदाधिकारी विजया जाधव, अपर समाहर्ता मुमताज अंसारी, स्वीप को नोडल पदाधिकारी डॉ सुमन गुप्ता व शक्ति कुमार, मीडिया कोषांग के नोडल पदाधिकारी अविनाश कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से हॉट एयर गुब्बारा आसमान में उड़ाया. 70 मीटर ऊंचाई से यह गुब्बारा लोगों को मतदान के लिए प्रेरित करेगा. उधर, अनुमंडल कार्यालय चास परिसर में भी निवार्ची पदाधिकारी प्रांजल ढ़ांडा, निर्वाची पदाधिकारी प्रभाष दत्ता व अन्य पदाधिकारियों द्वारा मतदाता जागरूकता से संबंधित हॉट एयर गुब्बारा आसमान में उड़ाया.
कसमार में सीआरपीएफ की टीम ने लिया बूथों का जायजा
कसमार, सीआरपीएफ की एक टीम ने मंगलवार को कसमार प्रखंड के उग्रवाद प्रभावित क्षेत्रों का जायजा लिया. इस दौरान प्रखंड के अतिसंवेदनशील व संवेदनशील बूथों पर शांतिपूर्ण तरीके से मतदान कराने के लिए भौगोलिक, सामाजिक व अन्य पहलुओं की जानकारी ली. बताया गया कि चुनाव के दौरान भी केंद्रीय सुरक्षा बलों की तैनाती की जायेगी. कसमार थाना प्रभारी भजनलाल महतो की अगुवाई में सीआरपीएफ की टीम ने प्रखंड के अतिसंवेदनशील बूथ के रूप में चिन्हित हिसीम, केदला, त्रियोनाला व संवेदनशील बूथ पिरगुल सहित अन्य बूथों का जायजा लिया. इस दौरान जगह-जगह ग्रामीणों के साथ संवाद स्थापित किया और मतदान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की बात कही. सीआरपीएफ टीम के सुशील जोशी व थाना प्रभारी ने ग्रामीणों से पूछा कि उन्हें वोट देने में किसी प्रकार की समस्या होती है, तो जानकारी साझा करें. प्रशासन पूरी तरह निष्पक्ष चुनाव कराने में कटिबद्ध है. इस दौरान मतदाताओं से मिलकर उनका आत्मविश्वास बढ़ाया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है