11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bokaro news: पर्यावरण संतुलन से ही मानव सुरक्षित व खुशहाल रहेगा : बीके तिवारी

Bokaro news: बोकारो स्टील प्लांट में स्वच्छता ही सेवा और ‘एक पेड़ मां के नाम’ के तहत सघन पौधरोपण, पौधरोपण वर्तमान के लिए नहीं, बल्कि आने वाली पीढ़ियों के लिए भी जरूरी : जयदीप दासगुप्ता

बोकारो, बोकारो स्टील के निदेशक प्रभारी बीरेंद्र कुमार तिवारी व अधिशासी निदेशक (माइंस) जयदीप दासगुप्ता ने बीएसएल के माइंस क्षेत्र के दौरे के क्रम में शनिवार को मेघाहातुबुरु लौह अयस्क खदान के मेघालय गेस्ट हाउस में स्वच्छता ही सेवा और ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत पौधरोपण किया. श्री तिवारी ने कहा कि मानव जीवन पूर्ण रूप से स्वस्थ तभी होगा, जब कदम-कदम पर पौधे लगेंगे. यह जीवन के लिए बेहद जरूरी है. ऑक्सीजन देने वाले पौधों की महत्ता को दरकिनार नहीं किया जा सकता. हमें मुफ्त में आक्सीजन पेड़-पौधे ही देते हैं. पर्यावरण संतुलन से ही मानव सुरक्षित व खुशहाल रहेगा. श्री दासगुप्ता ने कहा कि पेड़ों की जड़ें मिट्टी को बांधकर कटाव को रोकती हैं और मिट्टी की उर्वरता को बनाये रखती हैं. पर्यावरण की सुरक्षा और हरित वातावरण के लिए पौधरोपण बेहद महत्वपूर्ण है. पौधरोपण सिर्फ हमारे वर्तमान के लिए नहीं, बल्कि आने वाली पीढ़ियों के लिए भी जरूरी है.

अभियान के तहत सागवान, अर्जुन सहित कई तरह के पौधे लगाये गये

सिटी कॉलेज-सेक्टर छह मुख्य गेट के सामने बीएसएल के अधिशासी निदेशक (मानव संसाधन एवं अतिरिक्त प्रभार संकार्य ) राजन प्रसाद ने पौधरोपण किया. मुख्य महाप्रबंधक (सीइडी) शालीग्राम सिंह सहित अन्य बीएसएल के वरीय अधिकारी उपस्थित थे. सागवान, अर्जुन सहित कई तरह के पौधे लगे. श्री प्रसाद ने कहा कि पौधे मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य में सुधार करते हैं, जिससे तनाव कम होता है. स्वास्थ्य बेहतर होता है. पेड़ मिट्टी में नमी बनाये रखते हैं. जलधाराओं को पुनः भरते हैं, जिससे जल संरक्षण होता है. वन्यजीवों के लिए आवास प्रदान करते हैं और बायोडायवर्सिटी को बढ़ावा देते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें