Bokaro News: पत्नी की हत्या के आरोप में पति गिरफ्तार
Bokaro News: 20 अक्तूबर को घटना को अंजाम देने के बाद फरार हो गया था करण राम, बिहार भागने की तैयारी में था, हरला पुलिस ने पकड़ा
बोकारो, हरला थाना की पुलिस ने पत्नी की हत्या के आरोपी पति करण कुमार राम (21 वर्ष) को कड़ी मशक्कत के बाद सोमवार को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी बिहार भगाने के फिराक में था. जैसे ही सोमवार को सेक्टर नौ थाना क्षेत्र के कर्माटांड़ पहुंचा. पुलिस ने उसे पकड़ लिया. हरला इंस्पेक्टर अनिल कच्छप ने आरोपी को सोमवार को चास जेल भेज दिया. गिरफ्तारी के लिए इंस्पेक्टर ने दो टीम बनायी थी.
क्या है मामला : हरला थाना क्षेत्र के सेक्टर नौ बसंती मोड़ स्थित पेट्रोल पंप के पास झोपड़ी में रहने वाले करण राम ने 20 अक्तूबर को अपनी पत्नी शांति देवी (20 वर्ष) की हत्या कर दी थी. इसके बाद शव को सेक्टर नौ स्थित कूलिंग पौड में फेंक दिया. स्थानीय लोगों की सूचना पर हरला थाना पुलिस ने शव को बरामद किया. शव पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया था. घर के आसपास रहने वालों ने बताया था कि करण की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है. घर में झगड़ा करता रहता था. पत्नी के साथ मारपीट की घटना लगातार होती थी. शांति देवी का मायका धनबाद में है. मृतका के परिवार के आवेदन पर पुलिस मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश कर रही थी. 14 दिनों बाद हत्यारा पुलिस की गिरफ्त में आ गया.पति-पत्नी ने एक-दूसरे के खिलाफ दर्ज करायी प्राथमिकी
बोकारो, चास थाना में रविवार को पति व पत्नी ने एक-दूसरे पर परस्पर विरोधी मामला दर्ज कराया. चास निवासी नीतू कुमारी ने दर्ज मामले में ससुरालवालों पर मारपीट करने के साथ घर से निकालने का आरोप लगाया है. नीतू ने कहा है कि 14 जुलाई 2024 को उसकी शादी यदुवंश नगर चास निवासी सौरव कुमार भदानी के साथ हुई. शादी के बाद से ही ससुरालवाले उसे परेशान करने लगे. गले से सोने की चेन व भाई के पर्स से 45 हजार रुपये भी छीनने की बात कही है. दूसरी ओर अपनी पत्नी नीतू के खिलाफ पति सौरव ने दर्ज मामले में हत्या के इरादे से जानलेवा हमला कर लूटपाट करने का जिक्र किया है. बताया है कि दो नवंबर को अचानक आठ आदमी (पांच औरत व तीन आदमी) घर आये. हरवे हथियार से लैस होकर हमला बोल दिया. घर में लूटपाट भी की. मां की गले से सोने की चेन व घर में रखे लगभग दो लाख रुपये का गहना, पांच हजार नकद आलमीरा से निकाल लिया. पूरा घटनाक्रम सीसीटीवी में कैद है. मेरी मां सदर अस्पताल में इलाजरत है. मेरी पत्नी के साथ विवाद चल रहा है. मामला न्यायालय में है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है