BOKARO NEWS: शांति भंग करने वाले की पहचान कर गुंडा पंजी में नाम करें दर्ज : डीआइजी

BOKARO NEWS: पुलिस अधिकारियों के साथ डीआइजी कोयलांचल ने की बैठक, विधानसभा चुनाव के शांतिपूर्ण, निष्पक्ष व स्वच्छ वातावरण में संपन्न कराने को लेकर चर्चा

By Prabhat Khabar News Desk | October 23, 2024 10:20 PM

बोकारो, कैंप दो स्थित एसपी कार्यालय के सभागार में डीआइजी कोयलांचल सुरेंद्र कुमार झा ने बुधवार को पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की. अध्यक्षता एसपी मनोज स्वर्गीयारी ने की. डीआइजी श्री झा ने विधानसभा चुनाव के शांतिपूर्ण, निष्पक्ष व स्वच्छ वातावरण में संपन्न कराने को लेकर विस्तार से चर्चा की. साथ ही एसपी, सभी डीएसपी सहित इंस्पेक्टर व थाना प्रभारी को विशेष दिशा निर्देश दिया. श्री झा ने कहा कि शांति भंग करने वाले व्यक्तियों की पहचान कर गुडा पंजी में नाम दर्ज करें. संपत्ति मूलक कांडों में संलिप्त अभियुक्तों का निगरानी प्रस्ताव भेजे. दागियों का भौतिक सत्यापन कर निरोधात्मक कार्रवाई शुरू करें. सक्रिय अपराधियों के विरूद्ध सीसीए प्रस्ताव भेजना शुरू करें. श्री झा ने कहा कि चुनाव संबंधी दैनिकी लॉ एंड ऑर्डर रिपोर्ट दैनिक प्रतिवेदन को प्राथमिकता के साथ प्रतिदिन सुबह पांच बजे तक चुनाव कोषांग को उपलब्ध कराये. अपने-अपने थाना व ओपी में लंबित जमानतीय, गैर जमानतीय वारंट, इश्तेहार व कुर्की का त्वरित निष्पादन अविलंब करें. साथ ही फरार व वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए सक्रिय अभियान चलाये. जिला के शस्त्र अनुज्ञप्तिधारियों का सत्यापन व शस्त्रों का ससमय जमा करने की प्रक्रिया पर कार्रवाई शुरू करें. जो चुनाव कार्य को बाधित कर सकते हैं, उनके विरूद्ध निरोधात्मक कार्रवाई करे. आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध कांड दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई पुलिस अधिकारी करे. डीआइजी ने कहा कि जिला के आठ अंतरराज्यीय चेकनाका व छह अंतर जिला चेकनाका को सक्रिय करे. कैश, अवैध ड्रग्स, नारकोटिक्स व अन्य अवैध वस्तुओं तस्करी की रोकथाम व जब्ती करने को लेकर मुस्तैदी से जुट जाये. अवैध शराब व अवैध आग्नेयास्त्र के विरूद्ध लगातार छापामारी करे. अभियान के दौरान जब्त व बरामदगी सुनिश्चित करे. साथ ही अन्य बिंदुओं पर दिशा निर्देश दिया. मौके पर मुख्यालय डीएसपी अनिमेष कुमार गुप्ता, सिटी डीएसपी आलोक रंजन, चास एसडीपीओ प्रवीण कुमार सिंह, बेरमो एसडीपीओ बीएन सिंह, यातायात डीएसपी विद्या शंकर, सार्जेंट मेजर जॉय प्रभाकर लकडा, सेक्टर चार थाना के इंस्पेक्टर संजय कुमार, बीएस सिटी थाना के इंस्पेक्टर सुदामा कुमार दास, हरला इंस्पेक्टर अनिल कच्छप, बालीडीह इंस्पेक्टर नवीन कुमार सिंह, चास इंस्पेक्टर खुर्शीद आलम, सेक्टर 12 इंस्पेक्टर सुभाष कुमार सिंह, चीरा चास थाना प्रभारी चंदन दुबे सहित विभिन्न थाना के इंस्पेक्टर व थाना प्रभारी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version