Bokaro news : बिजली के खंभों पर विज्ञापन व प्रचार बोर्ड लगाया, तो होगी कानूनी कार्रवाई
Bokaro news : बीएसएल के नगर प्रशासन विभाग ने सूचना जारी कर संस्थाओं को दी चेतावनी, किसी भी तरह की समस्या के लिए जिम्मेदार होंगे संबंधित संस्थान व प्रतिष्ठान
बोकारो, सावधान ! बोकारो स्टील सिटी टाउनशिप में बिजली के खंभों पर विज्ञापन व प्रचार बोर्ड लगाया, तो कानूनी कार्रवाई होगी. अवैध विज्ञापन बोर्ड के कारण उत्पन्न होने वाली किसी भी तरह की समस्या के लिए संबंधित संस्थानों व प्रतिष्ठानों को जिम्मेदार माना जायेगा. इस तरह की अवैध गतिविधि में संलिप्त संस्था व प्रतिष्ठानों को चिन्हित कर सूची तैयार कर ली गयी है. बीएसएल के नगर प्रशासन विभाग ने बुधवार को सूचना जारी कर संस्थाओं को सख्त चेतावनी देते हुए बिजली के खंभों पर से विज्ञापन व प्रचार बोर्ड हटाने को कहा है. नगर प्रशासन विभाग की ओर से जारी आम सूचना में कहा गया है कि अवैध गतिविधि में संलिप्त ऐसे संस्थाओं और प्रतिष्ठानों को चिन्हित कर उनकी सूची तैयार कर ली गयी है. उन्हें सख्त चेतावनी दी जाती है कि बिजली के खंभों में उनके द्वारा लगाये गये बोर्ड बैनर अविलंब हटा लें. सुनिश्चित करें कि भविष्य में इसकी पुनरावृत्ति न हो. अगर ऐसा हुआ तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई होगी.
कोचिंग संस्थान, होटल/रेस्तरां व अन्य वाणिज्यिक प्रतिष्ठान लगा रहे बोर्ड
यहां उल्लेखनीय है कि टाउनशिप क्षेत्र में बिजली के खंभों पर कतिपय संस्थानों की ओर से अनाधिकृत रूप से विज्ञापन व प्रचार बोर्ड लगाये गये हैं. इनमें मुख्य रूप से कोचिंग संस्थान, होटल/रेस्तरां व अन्य वाणिज्यिक प्रतिष्ठान आदि शामिल हैं. बिजली के खंभों पर बीएसएल की पूर्व अनुमति के बिना लगाये गये ऐसे सभी विज्ञापन व प्रचार बोर्ड अवैध हैं. पूर्व में भी बीएसएल की ओर से कई बार ऐसी संस्थाओं/प्रतिष्ठानों द्वारा अवैध रूप से लगाये गये विज्ञापन के बोर्ड को हटाया गया है. बीएसएल की कार्रवाई के बाद भी संस्थाओं की ओर से अवैध रूप से विज्ञापन बोर्ड बिजली के पोल पर लगाया जा रहा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है