23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bokaro news: देश से जुड़ना है, तो हिंदी से जुड़ाव जरूरी : डॉ सुधा शेखर

Bokaro news: बोकारो पब्लिक स्कूल में हिंदी दिवस पर कार्यक्रम आयोजित, छात्र- छात्राओं के बीच विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किय गये, विद्यार्थियों ने बढ‍़चढ़ कर लिया हिस्सा

बोकारो, बोकारो पब्लिक स्कूल सेक्टर तीन में शुक्रवार को भारतेंदु क्लब की ओर से हिंदी दिवस की पूर्व संध्या पर कार्यक्रम आयोजित किये गये. विद्यालय की प्राचार्या डॉ सुधा शेखर ने हिंदी दिवस की महत्ता पर प्रकाश डाला. प्राचार्या ने कहा कि हिंदी हमारे मान, सम्मान और स्वाभिमान की भाषा है. यह महज एक भाषा नहीं बल्कि एक जीती-जागती संस्कृति है. कहा कि हिंदी बोलने में हमें संकोच नहीं करना चाहिए. हिंदी जनसामान्य की भाषा होने के साथ देश में सबसे ज्यादा बोली जाने वाली भाषा है. देश से जुड़ना है, तो हिंदी से जुड़ाव जरूरी है. छात्र- छात्राओं के बीच विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किय गये. इसमें स्लोगन लेखन विचार, भाषण, कविता व प्रश्नोत्तरी शामिल है. विद्यार्थियों ने कागज की तख्तियों पर नारा लिखकर हिंदी भाषा के प्रति अपने समर्पण को दर्शाते हुए अपने विचार व्यक्त किये और उपस्थित शिक्षकों और विद्यार्थियों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया. स्लोगन लेखन में सौरभ्, ऋषभ, अभिज्ञान, वर्षा, लक्ष्मी, सोमप्रिया, रिया, सब्बा, स्नेहा, साहिबा, सुरभि, शौर्य, आराध्या, भव्या, रिमशा, आकाश आराध्या चौधरी, प्रकृति, अनिशा व परिसंजा शामिल थे. विद्यालय के निदेशक कैप्टेन आरसी यादव, उप प्राचार्य विश्वजीत पाल,अर्चना सिंह, कुमारी नूतन, मीनू कुमारी, अमरजीत कौर, सोनम पांडे, राजकुमार, रचना, स्वेता आर्या, रुपा दासगुप्ता आदि शिक्षक- शिक्षिकाएं मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें