Bokaro news: अवैध निर्माण किया ध्वस्त, बिजली का अवैध कनेक्शन भी काटा

Bokaro news: बीएसएल की जमीन पर किया गया 
था अतिक्रमण, नगर सेवा के सिक्योरिटी विभाग ने सेक्टर नौ व पांच में चलाया अभियान

By Prabhat Khabar News Desk | September 12, 2024 11:21 PM

बोकारो, सेक्टर नौ में किये जा रहे अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया गया. अवैध ढंग से खुल रहे दुकान को गिरा दिया गया. सेक्टर पांच में बिजली का अवैध कनेक्शन काटा गया. तार बरामद किया गया. बीएसएल की जमीन पर अतिक्रमण व अवैध बिजली कनेक्शन के खिलाफ नगर सेवा विभाग सक्रिय है. गुरुवार को नगर सेवा के सिक्योरिटी विभाग ने अतिक्रमण व अवैध कनेक्शन के खिलाफ अभियान चलाया. सेक्टर नौ बी स्ट्रीट 15 क्वार्टर नंबर 1076 के सामने अवैध दुकान को हटाया गया. यहां बड़ी दुकान बिना अनुमति के लगा दी गयी थी. सेक्टर नौ स्ट्रीट 06 क्वार्टर नंबर 194 में अवैध निर्माण को सुरक्षा विभाग की टीम ने ध्वस्त कर दिया. यहां बिना अनुमति के क्वार्टर के निकट अवैध निर्माण कराया जा रहा था. बोकारो निवास सेक्टर 05 के पीछे बिजली का अवैध कनेक्शन काटा गया. यहां झाड़ियों के बीच से अवैध कनेक्शन लिया गया था. सुरक्षा विभाग की टीम ने कनेक्शन काट कर बिजली का तार जब्त किया.

सेक्टर पांच बोकारो निवास साइड से चीराचास पांडेय पुल तक सड़क निर्माण आज से

बोकारो.

सेक्टर पांच बोकारो निवास साइड से चीराचास पांडेय पुल तक सीमेंट कंक्रीट सड़क का निर्माण 13 सितंबर से शुरू होगा. निर्माण कार्य बीएसएल प्रबंधन की ओर से कराया जायेगा. इसको लेकर 13 से 15 अक्तूबर तक यह सड़क आवागमन के लिये पूरी तरह से बंद रहेगी. इस दौरान सेक्टर पांच आशालता की ओर से होते हुए वैकल्पिक सड़क मार्ग से आवागमन किया जा सकता है. इसको लेकर बीएसएल प्रबंधन ने गुरुवार को आम सूचना जारी की है. नगर प्रशासन विभाग बीएसएल के अनुसार निर्माण कार्य को आवागमन बंद रहेगा. यहां उल्लेखनीय है कि यह सड़क की स्थिति काफी जर्जर है. सड़क पर जगह-जगह दर्जनों छोटे-बड़े गड्ढे बन गये हैं. इस सड़क का उपयोग बोकारो, चीराचास, चास के सैकड़ों लोग प्रतिदिन करते है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version