23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

BOKARO NEWS: भव्य जुलूस के साथ प्रतिमाओं का किया गया विसर्जन

BOKARO NEWS: गाजे-बाजे के साथ श्री श्री सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति जैनामोड़ में स्थापित दुर्गा प्रतिमाओं का किया गया विसर्जन, पारंपरिक वेशभूषा के साथ पुरुष व बच्चे झूमते रहे

जैनामोड़, जैनामोड़ में सोमवार की देर शाम को गाजे-बाजे के साथ श्री श्री सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति जैनामोड़ में स्थापित दुर्गा प्रतिमाओं का विसर्जन किया गया. नाचते-गाते डीजे की धुन पर लोगों ने श्रद्धा के साथ सोनागाधा बांध में प्रतिमा का विसर्जन किया. भव्य जुलूस के साथ प्रतिमा को पूरे जैनामोड़ में भ्रमण करा कर घाट तक ले जाया गया. इस दौरान पारंपरिक वेशभूषा के साथ पुरुष व बच्चे झूमते रहे. बच्चों को आकर्षित करने के बंगाल से छऊ नृत्य, बोकारो से ताशा पार्टी के ग्रुप ओर कानपुर से आये शिव, काली, दुर्गा रूप के कलाकार जैनामोड़ वासियों के लिए आकर्षण का केंद्र बना रहा. प्रशासनिक व पुलिस की देखरेख में प्रतिमा का विसर्जन किया गया.

पेटरवार खत्री मुहल्ला में ओडिशा के कलाकारों ने बांधा समा

पेटरवार, दुर्गा पूजा के अवसर पर प्राचीन दुर्गा पूजा समिति खत्री मुहल्ला की ओर से रविवार की रात में ओडिशा से आये सहदेव ग्रुप के कलाकारों ने झांकी कार्यक्रम का प्रदर्शन कर समा बांध दिया. कलाकारों ने पूतना वध, रासलीला, शिव तांडव आदि की प्रस्तुति से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया. मुहल्ले के बच्चों ने रिकॉर्डिंग गानों पर नृत्य प्रस्तुत किया. जिन्हें कमेटी ने उपहार देकर प्रोत्साहित किया. नयन खन्ना ने एक से बढ़कर एक धार्मिक व देशभक्ति गीतों की प्रस्तुति दी. मौके पर कमेटी के संरक्षक धनेश चंद्र महथा, अध्यक्ष बिमल सेठी, कोषाध्यक्ष गौरव कपूर, मोहित खत्री, वरुण तिवारी सहित कमेटी के पदाधिकारी व सदस्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें