Bokaro News: कर्मियों की कमी का असर ग्राहक सेवा पर, प्रबंधन कर रहा अनदेखी

Bokaro News: बैंक ऑफ इंडिया एंप्लॉयीज यूनियन झारखंड प्रदेश का दो दिवसीय अधिवेशन चीरा चास में हुआ शुरू

By Prabhat Khabar News Desk | December 20, 2024 11:45 PM

बोकारो, बैंक ऑफ इंडिया एंप्लॉयीज यूनियन, झारखंड प्रदेश का दो दिवसीय अधिवेशन शुक्रवार को शुरू हुआ. चीरा चास स्थित निजी होटल में आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश के सभी पांच जोन से यूनियन के सदस्य व पदाधिकारी शामिल हुए. वक्ताओं ने कहा कि बैंक में कर्मियों की कमी साफ तौर पर दिख रही है. बैंक का कामकाज प्रभावित तो हो ही रहा है. साथ ही ग्राहक सेवा पर भी असर हो रहा है. सभी जानकारी प्रबंधन के पास है. बावजूद इसके इस मुद्दे पर कोई कदम नहीं उठा रहा है. कार्यक्रम में कर्मी व अधिकारी को अलग-अलग सुविधा दिये जाने का मसला भी उठा. वक्ताओं ने कहा कि कर्मियों को अधिकारी की तुलना में कम सुविधा दी जाती है. मेडिकल क्षेत्र में भी यह दोहरापन किया जाता है. ट्रांसफर को लेकर भी कर्मियों को परेशानी का सामना करना पड़ता है. कहा कि इस संबंध में मैनजमेंट से कई दौर की वार्ता हुई है. लेकिन, कोई पहल नहीं हुई है. बैंकिंग काम ही नहीं, बल्कि जरूरी अहर्ता के काम के लिए भी बहाली नहीं हो रही है. ग्रुप डी को प्राइवेट ठेकेदार के हवाले करने की बात हो रही है. इससे ग्राहकों का डाटा असुरक्षित होने का खतरा बना रहेगा. अतिथियों का स्वागत सहायक सचिव एल दास व राकेश मिश्र ने की. मौके पर यूनियन के अध्यक्ष जीसी सिन्हा, महासचिव दिनेश झा लल्लन, उप महासचिव उमेश दास व एनके महाराज, संगठन सचिव एसएन दास, प्रदीप झा समेत अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version