Bokaro News: परिचालन से कारोबार व विक्रय मात्रा में वृद्धि, एबीटा में सुधार

Bokaro News: सेल ने वित्त वर्ष 2024-25 की तीसरी तिमाही व नौमाही के वित्तीय परिणाम किये जारी, सेल ने घटती कीमतों और सस्ते आयात के दबाव से जूझ रहे इस्पात बाजार के बावजूद वित्त वर्ष 2024-25 की तीसरी तिमाही के दौरान बेहतर प्रदर्शन किया

By Prabhat Khabar News Desk | February 12, 2025 11:00 PM
an image

बोकारो, स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) ने मंगलवार को 31 दिसंबर 2024 को समाप्त हुए तीसरी तिमाही व नौमाही के लिए अपने वित्तीय परिणाम जारी किया. इस चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही के दौरान सेल के परिचालन से कारोबार और विक्रय मात्रा में वृद्धि हुई है. इसके साथ हीं पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि की तुलना में एबीटा में भी सुधार देखने को मिला है.

कंपनी के वित्तीय परिणामों पर सेल अध्यक्ष अमरेंदु प्रकाश ने कहा कि सेल ने घटती कीमतों और सस्ते आयात के दबाव से जूझ रहे इस्पात बाजार के बावजूद वित्त वर्ष 2024-25 की तीसरी तिमाही के दौरान पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि के मुकाबले बेहतर एबीटा हासिल किया है. हम उत्पादन को बढ़ावा देने व लागत दक्षता बढ़ाने की अपनी प्रतिबद्धता पर अडिग हैं.

हरित प्रौद्योगिकियों की तलाश करने व उसे लागू करने पर भी जोर दे रहा है सेल प्रबंधन : अध्यक्ष

सेल अध्यक्ष श्री प्रकाश ने कहा कि हम हरित प्रौद्योगिकियों की तलाश करने और उसे लागू करने पर भी जोर दे रहे हैं. हमें उम्मीद है कि उचित उपायों के चलते सस्ते आयात के मुद्दे का समाधान निकल आयेगा और बुनियादी ढांचे के विकास पर सरकार का अभियान घरेलू इस्पात उद्योग के लिए अच्छा रहेगा, जिससे मांग को बढ़ावा मिलेगा. सेल प्रबंधन इसके लिये कई तरह की कोशिश कर रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version