सीपी सिंह, बोकारो, बोकारो जिले की सभी चारों विधानसभा सीटों पर इंडिया गठबंधन के प्रत्याशियों ने जीत दर्ज की. कांग्रेस मुक्त का नारा लगाते-लगाते भाजपा की स्थिति ऐसी हुई कि बोकारो जिला भाजपा मुक्त हो गया. शनिवार को विधानसभा चुनाव की मतगणना हुई. बोकारो, बेरमो, चंदनकियारी से भाजपा व गोमिया सीट से आजसू प्रत्याशी को करारा हार का सामना करना पड़ा. गोमिया व चंदनकियारी विस सीट से झामुमो, तो बेरमो व बोकारो विस से कांग्रेस प्रत्याशी को जीत मिली. जिले में सरकार के प्रति, तो एंटी इंकंबेंसी नहीं दिखी, लेकिन प्रतिपक्ष के प्रति दिखायी दी.
बोकारो जिले के चंदनकियारी विधानसभा सीट से झामुमो प्रत्याशी उमाकांत रजक को जीत मिली. उमाकांत रजक को 90027 वोट मिला. वहीं जेकेएलएम के प्रत्याशी अजुर्न रजवार को 56294 व भाजपा प्रत्याशी अमर कुमार बाउरी को 56091 वोट मिला. इसी तरह झारखंड विधानसभा में विरोधी दल के मुख्य सचेतक रहे बिरंची नारायण बोकारो विधानसभा सीट से चुनाव हार गये. बोकारो से कांग्रेस प्रत्याशी श्वेता सिंह को 130920 वोट मिला. बिरंची नारायण को 124147 वोट मिला.जिले में आजसू के एकमात्र प्रत्याशी डॉ लंबोदर महतो को हार का सामना करना पड़ा. वह तीसरे स्थान पर रहे. गोमिया से झामुमो के योगेंद्र प्रसाद महतो 95170 वोट मिला. दूसरे स्थान पर जेएलकेएम की पूजा महतो को 59077 वोट मिला. आजसू के लंबोदर महतो को 54508 वोट मिला. बेरमो सीट से कांग्रेस प्रत्याशी कुमार जयमंगल उर्फ अनूप सिंह ने जीत हासिल की. कुमार जयमंगल को 90246 वोट मिला, वहीं जेएलकेएम प्रत्याशी जयराम महतो को 60871 वोट मिला. वहीं भाजपा के रवींद्र कुमार पांडेय को 58352 मिला. श्री पांडेय तीसरे स्थान पर रहे.
भाजपा के स्टार प्रचारकाें का नहीं चला जादू
बोकारो जिले में भाजपा ने अंतिम दम तक मेहनत किया. चंदनकियारी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा हुई. इसके अलावा चंदनकियारी में असम के सीएम हिमंता विश्वा सरमा की भी सभा हुई. बोकारो में उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ की सभा हुई. हिमंता विश्वा सरमा व केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान का रोड शो भी किया गया. बेरमो में योगी आदित्यनाथ व हिमंता विश्वा सरमा की सभा हुई. केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान का रोड शो हुआ. गोमिया विधानसभा सीट में भाजपा के केंद्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की सभा हुई. लेकिन, अभी तक के रूझान से स्पष्ट है कि जिला ने योगी-मोदी फैक्टर को नकारा दिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है