BOKARO NEWS: सतर्कता अभियान में साइबर सुरक्षा, प्रणाली की प्रक्रिया व एथिक्स की दी गयी जानकारी
BOKARO NEWS: बीएसएल : फ्रंटलाइन अधिकारियों के लिए सतर्कता विभाग ने आयोजित किया क्षमता निर्माण प्रशिक्षण, संकाय सदस्यों ने संबंधित विषयों पर प्रतिभागियों के साथ ज्ञान व जानकारी साझा की, प्रशिक्षण में शामिल हुए विभिन्न विभागों के 31 अधिशासी
बोकारो, सतर्कता विभाग के तीन माह के सतर्कता जागरूकता अभियान 2024 के तहत मंगलवार को बीएसएल के फ्रंटलाइन अधिकारियों के लिए क्षमता निर्माण प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन ज्ञानार्जन एवं विकास विभाग में हुआ. इसमें विभिन्न विभागों के 31 अधिशासी शामिल हुए. इंटरैक्टिव कार्यक्रम में संकाय सदस्यों ने संबंधित विषयों पर प्रतिभागियों के साथ ज्ञान व जानकारी साझा किया. मुख्य अतिथि मुख्य महाप्रबंधक (सतर्कता) व एसीवीओ ज्ञानेश झा व मनीष जलोटा मुख्य महाप्रबंधक (ज्ञानार्जन एवं विकास) के साथ संतोष कुमार गुप्ता सहायक महाप्रबंधक (सतर्कता) उपस्थित थे. उद्देश्य संगठन की प्रणाली एवं प्रक्रिया, आचार एवं नीति, शासन, आचरण नियम, साइबर सुरक्षा, क्रय आदि विषय पर जागरूकता का प्रसार करना था. संचालन राजेश कुमार उप महाप्रबंधक ने किया.
प्रिवेंटिव विजिलेंस के एबीएमएस विषय पर जागरूकता सत्र
उधर, सामग्री प्रबंधन विभाग के सम्मेलन कक्ष में मुख्य महाप्रबंधक (सामग्री प्रबंधन) हर्ष निगम, मुख्य महाप्रबंधक (सामग्री प्रबंधन) सीआर मिश्रा, मुख्य महाप्रबंधक (सतर्कता) व एसीवीओ ज्ञानेश झा की उपस्थिति में प्रिवेंटिव विजिलेंस के एबीएमएस विषय पर जागरूकता सत्र का आयोजन किया गया. सत्र में कुल 30 अधिकारियों ने भाग लिया. यह तीन महीने तक चलने वाले अभियान का एक हिस्सा था.
क्रय मामलों के प्रसंस्करण में क्या करें और क्या न करें
शनि रंजन सहायक महाप्रबंधक (सतर्कता) ने प्रस्तुतीकरण के माध्यम से एबीएमएस की पृष्ठभूमि व कार्यान्वयन जैसे विभिन्न पहलुओं, अधिशासियों-कर्मचारियों की भूमिका व जिम्मेदारियों पर विस्तृत रूप से चर्चा व विचार-विमर्श किया गया. चित्रा पराशर वरीय प्रबंधक (सतर्कता) ने क्रय मामलों के प्रसंस्करण में क्या करें और क्या न करें विषय पर प्रतिभागियों के साथ केस स्टडीज के माध्यम से चर्चा की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है