बोकारो, बीएसएल अनाधिशासी कर्मचारी संघ (बीएकेएस) के 19 अक्तूबर को प्रस्तावित हड़ताल पर श्रम विभाग हरकत में आया है. श्रम विभाग के सहायक श्रम आयुक्त (कें.) आरके कुरारिया ने बीएसएल के निदेशक प्रभारी को निर्देश दिया है कि यूनियन द्वारा उठाये गये मुद्दे का शीघ्र निवारण करे. प्रोडक्शन के हिसाब से प्रोडक्शन रिलेटेड पे को लागू करने की मांग को लेकर प्लांट के अंदर विभागरवार प्रदर्शन, मशाल जुलूस व मौन जुलूस के बाद बीएकेएस ने हड़ताल की नोटिस दिया है. यहां उलेखनीय है कि संघ ने सैकड़ों सदस्यों के साथ गुरुवार को मौन जुलूस निकाल कर बीएसएल में 24 घंटे का हड़ताल नोटिस दिया था. बीएकेएस अध्यक्ष हरिओम ने शनिवार को कहा कि पेपर पर ग्रेट प्लेस टू वर्क व महारत्ना कंपनी लिखने से कर्मचारियों का भला नहीं हो सकता है. कंपनी की पॉलिसी, श्रम कानूनों का पालन व कर्मियों की मांग को पूरा करने के बाद ही ग्रेट प्लेस टू वर्क साबित होगा. यूनियन जल्द ही एएलसी धनबाद को जवाबी पत्र देगी.
बीएकेएस की ओर से उठाये गये हड़ताल के मुद्दे
वेज रिवीजन का एमओए जल्द किया जाय, 15 प्रतिशत एमजीबी व 35 प्रतिशत पर्क्स के साथ फिटमेंट, पर्क्स का एरियर का भुगतान हो, प्रोडक्शन के हिसाब से प्रोडक्शन रिलेटेड पे को लागू, एनजेसीएस संविधान का उल्लंघन बंद किया जाय, बोकारो के स्थानांतरित कर्मियों को वापसी किया जाय, सेक्रेट बैलेट इलेक्शन के माध्यम से बीएसएल मेंबर वेरिफिकेशन.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है