बोकारो, 108 एंबुलेंस चालक व उपचालक के अनिश्चितकालीन हड़ताल को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने वैकल्पिक तैयारी की है. जिले के सभी निजी अस्पताल संचालकों को इमरजेंसी व्यवस्था से लैस एंबुलेंस को अलर्ट रखने का निर्देश दिया गया है. ताकि मरीज को इमरजेंसी की स्थिति में हायर सेंटर (रांची रिम्स या धनबाद एसएनएमएमसीएच ) रेफर करने में कोई परेशानी नहीं हो. इमरजेंसी को लेकर सिविल सर्जन डॉ अभय भूषण प्रसाद ने सभी निजी अस्पताल संचालकों को पत्र जारी किया है. पत्र में बताया गया है कि जिले में सरकारी स्तर पर 108 नंबर एंबुलेंस (24 एंबुलेंस) के 110 चालक व उप चालक अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गये है. ऐसे में इमरजेंसी व्यवस्था बहाल रखने के लिए एंबुलेंस की जरूरत है. व्यवस्था में सहयोग करे. बोकारो के सिविल सर्जन डॉ अभय भूषण प्रसाद ने कहा कि निजी अस्पतालों से एंबुलेंस सहयोग मांगा गया है. अधिक जरूरत हुई, तो बीएसएल प्रबंधन से संपर्क करेंगे. हर हाल में मरीजों को इमरजेंसी व्यवस्था के तहत एंबुलेंस उपलब्ध कराया जायेगा. हड़ताल का असर नहीं होने दिया जायेगा.
मांगों पर पहल करे विभाग, वरना जारी रहेगी हड़ताल
बोकारो, झारखंड राज्य 108 एंबुलेंस कर्मी संघ बोकारो के बैनर अनिश्चितकालीन हड़ताल कैंप दो सीएस कार्यालय के समीप दूसरे दिन मंगलवार को भी जारी रहा. इसमें 24 (108 नंबर) एंबुलेंस के दो दर्जन से अधिक चालक व उप चालक शामिल हुए. सभी हड़ताली कर्मचारी इएमआरआइ ग्रीन हेल्थ सर्विसेज जीभीके इंटरप्राइजेज से जुडे है. नेतृत्व गगनदीप कुमार, पंकज कुमार, सुरेंद्र कुमार, प्रमोद पांडेय, सुसेन कुमार, धीरज कुमार, लाल मोहन कर रहे है. वक्ताओं ने कहा कि जब तक हमारी मांगों पर विभाग सकारात्मक पहल नहीं करेगा. हमारी हड़ताल जारी रहेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है