BOKARO NEWS: बोकारो जिले के 14 चेकनाकों पर चल रहा वाहन सघन जांच अभियान

BOKARO NEWS: शांतिपूर्ण व निष्पक्ष चुनाव कराने को लेकर चलाया जा रहा अभियान, प्रतिनियुक्त स्थैतिक निगरानी दल वाहनों कर रहे तलाशी

By Prabhat Khabar News Desk | October 18, 2024 11:28 PM

बोकारो, विधानसभा आम चुनाव 2024 के मद्देनजर डीइओ सह डीसी विजया जाधव के निर्देश पर जिले के सीमावर्ती क्षेत्रों पर चेकनाका लगाकर सघन वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा है. चेकनाका जरीडीह गाय चांद, आहरडीह मोड़ नावाडीह, आइइएल थाना गोमिया, तिरबुल चौक कसमार, वन विभाग गेस्ट हाउस समीप पेटरवार, तरंगा चंद्रपुरा, मिर्धा, पिंड्राजोरा चास, तेलमच्चो चास, बिरखाम चंदनकियारी, बिरसा पुल चंदनकियारी, गवई पुल, मुर्गातल व जूनाबाद के समीप लगाया गया है. इस दौरान प्रतिनियुक्त स्थैतिक निगरानी दल (एसएसटी) सभी छोटे-बड़े वाहनों के साथ लग्जरी वाहनों की भी तलाशी कर रही है. शुक्रवार को भी सभी चेकनाकों पर अभियान चलाया गया. अभियान में लगे पदाधिकारी ने कहा कि विधानसभा चुनाव के मद्देनजर शांतिपूर्ण व निष्पक्ष चुनाव कराने को लेकर अभियान चलाया जा रहा है. ज्ञात हो कि डीसी ने एसडीओ, बीडीओ, सीओ व थाना प्रभारियों के साथ बैठक करते हुए जिले के सीमावर्ती क्षेत्रों में स्थैतिक सर्विलांस टीम द्वारा वाहनों की जांच अभियान चलाने का निर्देश दिया था. जिले में कुल 14 चेकनाका बनाया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version