BOKARO NEWS: बीजीएच में दूर होगी पारा मेडिकल कर्मियों की समस्या, विभिन्न पदों पर होगी बहाली
बोकारो, बोकारो स्टील प्लांट (बीएसएल) की ओर संचालित बोकारो जनरल अस्पताल (बीजीएच) में बहुत जल्द पारा मेडिकल कर्मियों की समस्या दूर होगी. कारण, आउटसोर्सिंग पर बहाली के लिए 28 नवंबर को साक्षात्कार लिया जायेगा. तीन साल के लिये आउटसोर्सिंग पर बहाली नर्सिंग स्टॉफ, स्किल्ड पारामेडिकल स्टाफ सहित अन्य सेमी स्किल्ड स्टाफ पद पर होगी. उसके बाद आवश्यकतानुसार, ड्यूटी का विस्तार होगा. स्किल्ड पारा मेडिकल स्टाफ के तहत नर्स, लैब टेक्नीशियन, इमेजिन टेक्नीशियन, डाइटिशियन, इएंडटी टेक्नीशियन, इसीजी टेक्नीशियन, ब्लड बैंक टेक्नीशियन आदि की बहाली होगी. सेमी स्किल्ड स्टॉफ के तहत इलेक्ट्रीशियन, पोलंबर्स, फायर सेफ्टी टीम व अन स्किल्ड के तहत अटेंडेंट आदि की बहाली होगी. उक्त सभी पदों के लिये 28 को साक्षात्कार सुबह नौ बजे से होगा. इससे संबंधित सर्कुलर जारी हो गया है.एचएलएल से हुआ है एमओयू
उल्लेखनीय है कि सेल कॉर्पोरेट स्तर पर हिंदुस्तान लाइफ केयर लिमिटेड (एचएलएल) के साथ आउटसोर्सिंग पर स्किल्ड मैनपावर सप्लाई के लिए एमओयू हुआ है. उसी के तहत एचएलएल की ओर से इंटरव्यू टीएंडएम सर्विस काउंसेलिंग प्राइवेट लिमिटेड की ओर से कराया जा रहा है. बीएसएल के बीजीएच सहित इस तरह की आउटसोर्सिंग पर बहाली एचएलएल आवश्यकतानुसार अन्य सेल अस्पतालों में भी कर रही है. बता दें कि सेल व हिंदुस्तान लाइफ केयर लिमिटेड चिकित्सा व स्वास्थ्य सेवाओं (एमएंडएचएस) के क्षेत्र में सुधार लाने के लिए सहयोग व भागीदारी कर रहे हैं. इस दिशा में स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड व हिंदुस्तान लाइफ केयर के बीच 28 मई 2024 को नई दिल्ली में समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर हुआ था. निदेशक (विपणन) अजीत एन ने एचएलएल व इडी (एचआर) बीएस पोपली ने सेल का प्रतिनिधित्व किया था.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है