BOKARO NEWS: अखंड भारत बनाने में लौह पुरुष का अहम योगदान
BOKARO NEWS: बोकारो ने जयंती पर सरदार वल्लभ भाई पटेल को किया याद, जिला प्रशासन व पुलिस पदाधिकारियों ने गरगा पुल समीप स्थित लौह पुरुष की प्रतिमा पर किया माल्यार्पण
बोकारो, लौह पुरुष भारत रत्न सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में गुरुवार को मनायी गयी. गरगा पुल चास स्थित पटेल की प्रतिमा पर जिला प्रशासन के पदाधिकारियों व पुलिस पदाधिकारियों समेत अन्य द्वारा माल्यार्पण/पुष्प अर्पित कर पटेल को नमन किया. पदाधिकारियों ने कहा कि पटेल ने विभिन्न रियासतों को भारत संघ में एकीकृत करने में अग्रणी भूमिका निभायी. भारत की आजादी में उनका महत्वपूर्ण योगदान रहा है. उनके दिखाये मार्ग को जीवन में आत्मसात करना चाहिए. पदाधिकारियों ने कहा कि युवा वर्ग को पटेल के विचारों से सीख लेनी चाहिए. एकता/समाजसेवा के लिए हमेशा तत्पर रहना चाहिए. मौके पर डीपीएलआर मेनका, अपर समाहर्ता मो मुमताज अंसारी, डीसीएलआर चास प्रभाष दत्ता, एसडीपीओ चास प्रवीण कुमार, जिला शिक्षा अधीक्षक अतुल कुमार चौबे, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार सिंह, जिला आपदा प्रबंधन पदाधिकारी शक्ति कुमार सहित अन्य जिला स्तरीय पदाधिकारी-कर्मी-पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे.
सरदार पटेल पब्लिक स्कूल में जयंती समारोह का आयोजन
बोकारो, सरदार पटेल पब्लिक स्कूल व पटेल सेवा संघ की ओर से भारत रत्न लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 149वीं जन्मोत्सव मनाया गया. गरगा पुल पर स्थापित लौह पुरुष की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की गयी. पटेल सेवा संघ के अध्यक्ष मनोज सिंह, सचिव राज किशोर सिंह, उपाध्यक्ष श्याम नंदन सिंह व महासचिव प्रवीण कुमार विद्यालय प्रबंधक समिति के अध्यक्ष शैलेंद्र कुमार, सचिव सुभाष सिंह, सदस्य संतोष कुमार, राज कुमार, प्राचार्य सुमित कुमार, उप प्राचार्या पूनम सिंह आदि मौजूद थे.
सीआरपीएफ बोकारो : रन फॉर यूनिटी में शामिल हुए जवान-अधिकारी
बोकारो, सीआरपीएफ कैप सेक्टर वन में गुरुवार को पुलिस उप महानिरीक्षक ब्रजेश सिंह के मार्गदर्शन- नेतृत्व व उप कमांडेंट विनोद कुमार यादव की उपस्थिति में परिचालन रेंज सीआरपीएफ बोकारो के कार्मिकों व अधिकारियों ने राष्ट्रीय एकता दिवस मनाया. अवसर पर सुबह रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया गया. इसमें सीआरपीएफ कैंप से गरगा पुल के समीप सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा तक सभी ने दौड़ लगायी. राष्ट्र की एकता, अखंडता व सुरक्षा को बनाये रखने का संकल्प लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है