Bokaro News: पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक करेगी इस्पात वाटिका : बीके तिवारी

Bokaro News: एनआइपीएम भवन सेक्टर पांच के समीप बनी इस्पात वाटिका का उद्घाटन, अधिकारियों ने किया उद‍्घाटन

By Prabhat Khabar News Desk | October 2, 2024 11:21 PM

बोकारो, बोकारो को पर्यावरण संरक्षण का पाठ पढ़ायेगी इस्पात वाटिका. इस्पात वाटिका से बोकारोवासी प्रेरणा लेंगे. यह अच्छी पहल है. आने वाले समय में इससे बोकारो व बोकारोवासी लाभान्वित होंगे. ये बातें बोकारो स्टील प्लांट (बीएसएल) के निदेशक प्रभारी बीरेंद्र कुमार तिवारी ने बुधवार को कही. श्री तिवारी ने सेक्टर पांच स्थित एनआइपीएम भवन के समीप नव-निर्मित इस्पात वाटिका का उद्घाटन किया. निदेशक प्रभारी श्री तिवारी व अन्य वरीय अधिकारियों ने इस्पात वाटिका में पौधरोपण भी किया. मौके पर अधिशासी निदेशक (परियोजना, अतिरिक्त प्रभार एमएम) सीआर महापात्रा, अधिशासी निदेशक (वित्त एवं लेखा) सुरेश रंगानी, अधिशासी निदेशक (मानव संसाधन एवं अतिरिक्त प्रभार संकार्य) राजन प्रसाद सहित बीएसएल के मुख्य महाप्रबंधक व अन्य वरीय अधिकारी उपस्थित थे.

बोकारो स्टील ऑफिसर्स कॉलोनी में चला सफाई अभियान

बोकारो, बोकारो स्टील ऑफिसर्स कॉलोनी सेक्टर नौ में बुधवार को साफ-सफाई अभियान चलाया गया. इसमें कॉलोनी के लाेगों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया. ऑफिसर्स कॉलोनी में निवास करने वाले दर्जनों निवासियों ने स्वच्छता का संकल्प लिया. सोसाइटी के अध्यक्ष एके सिंह ने बताया कि कॉलोनी में पहली बार दुर्गा पूजा मनाने का निर्णय लिया गया है. तैयारी पूरी कर ली गयी है. माता के जागरण के साथ-साथ अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. इस तरह का अभियान नियमित रूप से सोसाइटी के प्रांगण में चलाया जायेगा. अभियान में अध्यक्ष, निदेशक बीपी राय, सदस्य एमएम दास, डीएन सिंह, यूएस सिंह, संजय सिंह, तेज प्रकाश, जेपी सिंह, एनएन झा, पारुल, सूचित प्रसाद, आरएन देव, डीएस शर्मा, एलपी सिंह, सुशील कुमार सिंह, अमित कुमार के अलावा दर्जनों सदस्य व महिला-बच्चे शामिल हुये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version