BOKARO NEWS: भारतीय सभ्यता व संस्कृति से बच्चों को अवगत कराना जरूरी : तरसेम सिंह
BOKARO NEWS: जीजीपीएस चास में दीपावली, भाई दूज व छठ पूजा उत्सव का आयोजन, प्राइमरी विंग के छात्रों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया.
बोकारो, जीजीपीएस चास में दीपावली, भाई दूज व छठ पूजा उत्सव का आयोजन किया गया. प्राइमरी विंग के छात्रों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया. स्कूल के मुख्य प्रबंधक तरसेम सिंह ने छात्रों को त्याहारों की महत्ता से अवगत कराया. कहा कि भारतीय सभ्यता व संस्कृति से बच्चों को अवगत कराना जरूरी है. प्राचार्य अभिषेक कुमार ने कहा कि भारत के व्रत, पर्व व त्योहार परंपरा देश की सभ्यता और संस्कृति के दर्पण होते हैं. यह हमारे सांस्कृतिक धरोहर है. सभी को छठ पूजा से जुड़े अनुष्ठानों के बारे में बताया गया. सेक्रेटरी सुरेंद्र पाल सिंह ने छात्रों को उत्सव के पारंपरिक पहलू में भाग लेने एवं आनंद लेने के लिए प्रोत्साहित किया. इस दौरान स्कूल परिसर की सजावट की गयी थी. छात्र-छात्राओं ने पारंपरिक परिधान पहनकर उत्सव की भावना को और बढ़ा दिया. मनमोहक नृत्य नाटिका के माध्यम से अपना उत्साह दिखाया. बच्चों द्वारा प्रस्तुत किए गए गीत व नृत्य के मनमोहक प्रस्तुति ने वातावरण को भक्तिमय बना दिया. रंग-बिरंगे परिधान में बच्चे मनमोहक लग रहे थे. प्राइमरी विंग के कक्षा प्री नर्सरी से लेकर कक्षा 12वीं के छात्रों ने अभिनय के माध्यम से दीपावली व छठ पूजा की संस्कृति को प्रस्तुत किया. यह अभिनय ना केवल दीपावली, भाई दूज और छठ पूजा की परंपराओं और सांस्कृतिक समृद्धि को दर्शाता है, बल्कि विविधता में एकता को भी उजागर करता है, जो हमारी भारतीय विरासत का एक अभिन्न अंग है. कार्यक्रम के दौरान उपस्थित स्टूडेंट्स खुश नजर आये. सभी शिक्षक-शिक्षिका उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है