Bokaro News : पृथ्वी की रक्षा के लिए अधिकाधिक पौधे लगाना जरूरी : कुंदन कुमार
Bokaro News : दिल्ली पब्लिक स्कूल बोकारो में पुष्प-वनस्पति प्रदर्शनी सह प्रतियोगिता का आयोजन, बोले प्राचार्य : फुलवारी का उद्देश्य बच्चों को प्रकृति की रक्षा, उसके पोषण व पर्यावरण-संरक्षण के प्रति संवेदनशील बनाना
बोकारो, दिल्ली पब्लिक स्कूल (डीपीएस) बोकारो में शुक्रवार को फुलवारी नामक पुष्प-वनस्पति प्रदर्शनी सह प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. विद्यालय के ‘गो ग्रीन इनिशिएटिव’ के तहत आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि बोकारो इस्पात संयंत्र के मुख्य महाप्रबंधक (नगर प्रशासन) कुंदन कुमार ने किया. कहा कि आज विकास के दौर में जिस प्रकार वनों की अंधाधुंध कटाई हो रही है, प्रदूषण बढ़ता जा रहा है, ऐसे में अधिकाधिक पौधे लगाकर ही हम पृथ्वी की रक्षा सुनिश्चित कर सकते हैं.
प्राचार्य डॉ एएस गंगवार ने कहा कि फुलवारी का उद्देश्य बच्चों को प्रकृति की रक्षा, उसके पोषण व पर्यावरण-संरक्षण के प्रति संवेदनशील बनाना है. इस दौरान स्कूल में फूलों की खूबसूरती के साथ गांव-देहात की जीवंत छंटा उतरी. झोपड़ी, सोहराय पेंटिंग, प्राकृतिक साज-सज्जा के साथ ग्रामीण परिवेश और आंचलिकता के बीच कबाड़ से जुगाड़, प्रकृति-प्रेम एवं कलात्मकता का अनूठा संगम देखने को मिला. विद्यालय की सीनियर व प्राइमरी, दोनों ही इकाइयों में आयोजित कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने भाग लेकर प्रकृति-प्रेम का परिचय दिया.बच्चों ने 2000 से अधिक वानस्पतिक प्रजातियों की प्रदर्शनी लगायी
रंग-बिरंगे गमलों में सुंदर सजावट के साथ उन्होंने अपने प्रदर्श प्रस्तुत किये. भांति-भांति के फूल, मौसमी फल, औषधीय व सजावटी पौधे, बोनसाई व सब्जी सहित विभिन्न कैटेगरी में बच्चों ने 2000 से अधिक वानस्पतिक प्रजातियों की प्रदर्शनी लगायी. इसके माध्यम से उन्होंने एक तरफ जहां अपनी उन्नत वानिकी-कला का प्रदर्शन किया, वहीं दूसरी ओर गांव की माटी से जुड़ाव बनाये रखने का भी सुंदर संदेश दिया. देहाती चमक (रस्टिक रेडिएंस) व रिड्यूस-रीयूज-रीयूज थीम पर कार्यक्रम आयोजित हुआ.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है