BOKARO NEWS: सड़क दुर्घटना में चंदनकियारी के जैप हवलदार की मौत

BOKARO NEWS: बोकारो से लौटने के क्रम में चंद्रा पेट्रोल पंप के समीप घटी घटना, चंदनकियारी के रहनेवाले थे मनोज कुमार बाउरी

By Prabhat Khabar News Desk | October 24, 2024 11:22 PM

चंदनकियारी, बोकारो झारखंड सशस्त्र पुलिस (जैप) के हवलदार मनोज कुमार बाउरी (35 वर्ष) की मौत सड़क दुर्घटना में बुधवार की देर रात हो गयी. बोकारो से लौटने के क्रम में चंद्रा पेट्रोल पंप के समीप वे दुर्घटना के शिकार हो गये. उनकी बाइक एक अज्ञात वाहन की चपेट में आ गयी. इससे मनोज बाउरी गंभीर रूप से घायल हो गये. राहगीरों तथा ग्रामीणों ने इसकी सूचना बनगोड़िया पुलिस को दी. आइकार्ड में अंकित पता देख घरवालों को भी सूचित किया. सूचना मिलते ही विधायक सह नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंच गये. बनगोड़िया पुलिस जवान को उठाकर अस्पताल ले गयी, जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. गुरुवार की दोपहर मनोज बाउरी का शव सरकारी वाहन से पोस्टमार्टम के बाद गांव लाया गया. इससे पूर्व पुलिस लाइन बोकारो में मनोज बाउरी के पार्थिव शरीर पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर सलामी दी गयी. साल 2008 में मनोज कुमार बाउरी व उनके बड़े भाई सुबोध बाउरी की बहाली जैप में हुई थी. मनोज पुलिस लाइन में तैनात थे. एक माह पूर्व उनको पदोन्नति मिली थी.

ग्रामीणों ने एंबुलेंस को पकड़कर किया पुलिस के हवाले

कसमार, कसमार प्रखंड मुख्यालय के समीप गुरुवार की सुबह स्थानीय ग्रामीणों ने एक एंबुलेंस को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. ग्रामीणों का आरोप है कि 18 सितंबर को कसमार चट्टी निवासी चिकित्सक मधु सेन के छोटे पुत्र रुपेश सेन को इसी एंबुलेंस कुचल कर भाग गया था. सड़क दुघर्टना में रुपेश गंभीर से घायल हो गया था. रुपेश का पैर टूट जाने के बाद उसे बीजीएच में भर्ती कराया गया. इस संदर्भ में रुपेश के पिता ने कसमार थाना में मामला दर्ज कराते हुए बताया कि 18 सितंबर की रात कसमार बाजार टांड़ के सामने इसी एंबुलेंस से उसका पुत्र घायल हुआ है. इस बीच गुरुवार को कसमार में जैसे ही इस एम्बुलेंस पर ग्रामीणों की नजर पड़ी, पीछा कर प्रखंड मुख्यालय के पास पकड़ लिया. ग्रामीण काफी आक्रोशित थे. सूचना पाकर कसमार थाना प्रभारी भजन लाल महतो मौके पर पहुंचे. उन्होंने लोगों को समझा-बुझाकर एंबुलेंस को अपने कब्जे में ले लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version