बोकारो, झारखंड सशस्त्र पुलिस चार बोकारो वाहिनी परिसर में बुधवार को झारखंड सशस्त्र पुलिस क्षेत्रीय शूटिंग प्रतियोगिता-2024 शुरू हुई. उद्घाटन मुख्य अतिथि प्रिया दूबे (भापुसे, अपर पुलिस महानिदेशक, झारखंड सशस्त्र पुलिस-4 बोकारो) ने किया. संगठन सचिव-सह-समादेष्टा मुकेश कुमार (भापुसे) ने बताया कि प्रतियोगिता में कुल 21 टीमों के 311 प्रतिभागी भाग ले रहे हैं. वाहिनी के फायरिंग बट पर तीन दिनों तक प्रतियोगिता करायी जायेगी, जिसमें 5.56 एमएम इंसास राइफल, 9 एमएम रिवाल्वर / पिस्टल तथा 9 एमएम कार्रबाईन से विभिन्न पोजिशनों से फायरिंग करायी जायेगा. जो प्रतिभागी चयनित किये जायेगे. उन्हें आगामी राज्य स्तरीय पुलिस शूटिंग प्रतियोगिता में सम्मिलित किया जायेगा. मौके पर डॉ माइकल राज (भापुसे पुलिस महानिरीक्षक, उत्तरी छोटानागपुर प्रक्षेत्र, बोकारो), सुरेंद्र कुमार झा (भापुसे पुलिस उप महानिरीक्षक, कोयला क्षेत्र, बोकारो), सेवानिवृत्त पुलिस उप-महानिरीक्षक जितेंद्र कुमार सिंह व सीआइएसएफ कंमाडेंट नितिन कुमार त्यागी, पुलिस उपाधीक्षक पतरस बरवा, राजवल्लभ पासवान, मो साजिद जफर, अवर निरीक्षक रामभवन सिंह, अरुण कुमार सिंह, महेश पाल, लेखापाल जयंत कुमार, आरक्षी ओम प्रकाश राय, झारखण्ड पुलिस एसो. एवं मेंस एसोसिएशन के सभी पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है