Bokaro News: बड़ौदा के खिलाफ पहले दिन झारखंड मजबूत स्थिति में
Bokaro News: कर्नल सीके नायडू अंडर 23 : सेक्टर चार स्थित बीएसएल क्रिकेट स्टेडियम में झारखंड व बड़ौदा के बीच चार दिवसीय क्रिकेट मैच शुरू
बोकारो, बीसीसीआइ की ओर से संचालित कर्नल सीके नायडू अंडर 23 झारखंड बनाम बड़ौदा का चार दिवसीय मैच शुक्रवार को शुरू हुआ. सेक्टर चार स्थित बीएसएल क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे मैच के पहले दिन पहली पारी में झारखंड के गेंदबाजों ने दमदार प्रदर्शन किया. स्टंप तक बड़ौदा की टीम 103 ओवर में सात विकेट खोकर 176 रन बनाने में सफल रही. बीसीसीआइ के नियमावली के तहत बड़ौदा की टीम ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. प्रारंभिक बल्लेबाजों ने टीम को ठोस शुरुआत दिलायी. 55 रनों के स्कोर पर पहला विकेट गिरा. आउट होने वाले बल्लेबाज भविष्य भावेश पटेल ने 34 रन बनाए. इसके बाद नियमित रूप से विकटों का पतन होता रहा. विकटों की पतझड़ के बीच पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए टीम के कप्तान पी पाटीदार एक छोर पर डटे रहे. पहले दिन के खेल समाप्ति के समय पाटीदार 69 रनों पर नाबाद थे. अन्य बल्लेबाजों में हर्ष देसाई ने 23 व प्रियांशु ने 21 रनों की पारी खेली. गेंदबाजी में झारखंड की ओर से अभिषेक यादव ने 53 रन देकर तीन, ओम सिंह ने 24 रन देकर दो विकेट लिए जबकि कुंदन कुरेशी व अमित कुमार को एक-एक सफलता मिली. मैच में रेफरी की भूमिका में हैदराबाद के युवराज सिंह थे. जबकि मैच के अंपायर मध्य प्रदेश के राजेश सिंह तिम्हाने व तमिलनाडु के के रघुराम थे. वीडियो एनालिस्ट की जिम्मेवारी झारखंड के चंद्रदेव सिंह व बिहार के अंकित कुमार ने निभायी. जबकि मैच में स्कोरर बिहार के अभिनव कुमार व नीतीश कुमार थे. इसके पूर्व मैच का उद्घाटन इडी (एचआर ) बीएसएल राजन प्रसाद व पुलिस उपमहानिरीक्षक (कोयला क्षेत्र) सुरेंद्र झा ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया. मौके पर जेएससीए के संयुक्त सचिव पीएन सिंह, जीएम (नगर प्रशासन) एके अविनाश, एजीएम (स्पोर्ट्स) सुभाष रजक, डीडी झा आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है