Bokaro News: झामुमो ने रैयत-मजदूरों की विभिन्न मांगों को लेकर वेदांता इलेक्ट्रोस्टील के गेट को किया जाम
Bokaro News: मांगे पूरी होने तक जारी रहेगा आंदोलन : विजय रजवार, कहा : प्रबंधन स्थानीय लोगों के साथ कर रहा है अन्याय
तलगड़िया, झामुमो के बैनर तले शुक्रवार को रैयत-मजदूरों की विभिन्न मांगों को लेकर वेदांता-इलेक्ट्रोस्टील के मुख्य चारों गेट को जाम कर किया गया. झामुमो के जिला उपाध्यक्ष सह झारखंड श्रमिक संघ कार्यकारिणी सदस्य विजय रजवार ने कहा कि वेदांता-इलेक्ट्रोस्टील प्रबंधन स्थानीय लोगों के साथ अन्याय कर रहा है. यहां के लोग जमीन देकर भी रोजगार के लिए भटक रहे हैं. कहा कि स्थानीय 95 रैयतों को स्थायी के रूप में 2023 में बीपीओ में बहाली की. इसके बाद रैयत-मजदूरों को प्रशिक्षण देकर ठेका मजदूरी का काम लिया जा रहा है, जो अन्याय है. कहा कि हमारी सरकार 75 फीसदी स्थानीय लोगों को रोजगार देने संबंधी कानून लागू की है. प्रबंधन उस कानून का पालन नहीं कर रही है. ठेका मजदूरों को समय पर भुगतान नहीं हो रहा है. प्रबंधन ने हमारी मांगो पर पहल नहीं की, तो अनिश्चितकाल के लिए गेट जाम रहेगा. अब लड़ाई सिर्फ 95 रैयत मजदूरों की नहीं है, प्लांट मे कार्यरत सभी मजदूर की है. प्रबंधन ने प्लांट निर्माण काल से लेकर अब तक स्थानीय रैयत मजदूर को ठगा है. कहा कि गेट जाम संबंधी सूचना जिला के अधिकारी समेत प्रबंधन को भी दी जा चुकी है पहल नहीं होने पर पूर्व घोषित कार्यक्रम पर गेट जाम का निर्णय लिया गया है. जाम से प्लांट के अंदर कार्य कर रहे कंपनी के आधिकारी, कर्मचारी व मजदूर फंसे रहे. तथा कंपनी का ट्रांसपोर्टिंग का कार्य पूर्णत: प्रभावित हो गया. मौके पर ताहिर अंसारी, नेमचंद रजवार, रथु रजवार, दीपक महतो समेत सैकड़ों अन्य थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है