Bokaro News : झामुमो ने झारखंड आंदोलन को कांग्रेस के हाथाें बेचा : बाबूलाल मरांडी
Bokaro News : प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने पत्रकारों से की बातचीत, इस माह भाजपा विधायक दल के नेता का नाम हो जायेगा तय
बोकारो, झारखंड के प्रथम मुख्यमंत्री व प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने हेमंत सरकार पर निशाना साधते करते हुए मंगलवार को बोकारो में कहा कि हेमंत सरकार को छात्रों की भविष्य की चिंता नहीं है. अब तक नौकरी बेचने में लगी हेमंत सरकार अब छात्रों के भविष्य को भी बेच रही है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन कहते घूम रहे हैं कि झारखंड मुक्ति मोर्चा ने झारखंड बनाया, लेकिन सच्चाई इससे कोसों दूर है. झारखंड मुक्ति मोर्चा ने कांग्रेस के हाथों झारखंड आंदोलन को ही बेच दिया था. लालू यादव कहा करते थे कि झारखंड उनकी लाश पर बनेगा. लेकिन, वैसे झारखंड विरोधी तत्वों के साथ समझौता कर लिया. श्री मरांडी सेक्टर तीन में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे.
राज्य सरकार की नीति व नीयत सहीं नहीं
श्री मरांडी ने कहा कि झारखंड मुक्ति मोर्चा को झारखंड अलग राज्य की बात करने का नैतिक अधिकार नहीं है. पिछले कार्यकाल में लोकपाल सूचना आयुक्त महिला आयोग का गठन नहीं किया. अब जब न्यायालय से फटकार मिल रही है, तब विपक्ष की नेता की बहानेबाजी कर रहे हैं. सच्चाई यह है कि उनकी नीति व नीयत सही नहीं है. वह नहीं चाहते हैं कि झारखंड में संवैधानिक संस्थाएं काम करें, ताकि उन्हें लूट की छूट मिलता रहे. कहा कि शायद ही कोई दिन है जिस दिन हत्या, बलात्कार, लूट की घटनाएं नहीं हो रही है. उग्रवाद भी पनपने लगा है, अंचल कार्यालय में छोटे से छोटे से काम के लिए रुपए का भुगतान करना पड़ता है.
दिल्ली चुनाव में भाजपा की ऐतिहासिक जीत होगी
श्री मरांडी ने कहा कि इस माह भाजपा विधायक दल के नेता का नाम तय हो जायेगा. सदस्यता अभियान के बाद संगठन का चुनाव भी संपन्न कर लिया जायेगा. दिल्ली चुनाव में भाजपा की ऐतिहासिक जीत होगी. आपदा सरकार से देश की राजधानी दिल्ली को मुक्ति मिलेगी. डबल इंजन के सरकार में तेजी से विकास होगा. पत्रकार सम्मेलन में भाजपा जिलाध्यक्ष जयदेव राय सहित रोहित लाल सिंह, अंबिका खवास, वीरभद्र प्रसाद सिंह, विशाल गौतम, बैद्यनाथ प्रसाद, विनोद प्रजापति, धनंजय चौबे, शंकर रजक आदि उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है