BOKARO NEWS: जोधाडीह मोड़ की सब्जी मार्केट की दुकानें जर्जर, कभी भी हो सकती है बड़ी दुर्घटना
BOKARO NEWS: 1996 में बनी थी मार्केट, 130 छोटी-बड़ी हैं दुकानें टूट कर गिर रही छत की प्लास्टर, दुकानदारों ने चास नगर निगम प्रशासन से की मरम्मत की मांग
संतोष कुमार, चास, चास के प्रमुख बाजारों में से एक बाजार जोधाडीह मोड़ है और इस बाजार की शान यहां पर स्थित सब्जी मार्केट है. सब्जी मार्केट की वजह से जोधाडीह मोड़ पर हमेशा रौनक रहता है. इस बाजार से सैकड़ों लोग रोजगार से जुड़े हुए है, लेकिन अब इस बाजार की स्थिति जर्जर होते जा रही है. ज्यादातर दुकानदार डरे और सहमे दुकानदारी करते हैं, क्योंकि अचानक दुकान की छत गिर जाती है. कई दुकानदार मजबूर होकर सड़क पर दुकान लगाते है, जिस कारण सड़क जाम हो जाती है. स्थानीय दुकानदार लालमोहन शर्मा, मनोज कुमार सिंह, श्रीकांत तिवारी, गणेश उपाध्याय, दिनेश प्रसाद सहित अन्य दुकानदारों ने कहा कि 1996 में यह मार्केट बनी थी. इसके बाद नगर निगम प्रशासन की ओर से एक भी बार इसका मरम्मत नहीं करायी गयी. वर्षों से मरम्मत के लिए निगम से गुहार लगा रहे है, लेकिन कोई पहल नहीं की जा रही है. दो वर्ष पूर्व निगम इस मार्केट को तोड़कर शॉपिंग मॉल बनाने का योजना तैयार कर रही थी. जिसको सभी दुकानदार और स्थानीय लोगों ने विरोध किया था. यहां शॉपिंग मॉल की जरूरत नहीं है, बस मार्केट को सही तरीके से मरम्मत करा दिया जाए, फिर तो 10-15 साल तक कुछ नहीं होगा. कहा कि मार्केट कई जगह बहुत जर्जर हो गया था, तो कुछ दुकानदारों ने मिलकर 2020 में अपने समर्थ अनुसार मरम्मत कराया था. चास नगर निगम प्रशासन से आग्रह है कि जल्द से जल्द इस मार्केट की मरम्मत कराये ताकि दुकानदार निर्भीक होकर दुकानदारी कर अपना जीवन यापन कर सके.
दोनों शौचालय है बंद
सब्जी मार्केट के अंदर पुरुष और महिला का अलग अलग दो शौचालय का निर्माण किया गया था, लेकिन दोनों पूरी तरह बंद हो गया है. एक शौचालय को दुकान का रूप देकर निगम के अधिकारी किसी व्यक्ति को आवंटित कर दिये हैं. दुकानदार अमीर महथा, मधुसूदन गोराई, रघुनाथ रजक, महेश सिंह, सूर्यकांत गोराई ने कहा कि सब्जी मार्केट के अंदर 130 छोटी-बड़ी दुकानें है. मार्केट के अंदर शौचालय बंद होने की वजह से दुकानदार सहित बाजार आने वाले आमजनों को बहुत परेशानी होती है.
समय पर सभी दुकानदार देते हैं होल्डिंग टैक्स
बाजार में बिजली, पानी, नाली और साफ-सफाई की व्यवस्था खराब है. मार्केट के बाहर नाली नहीं होने की वजह से बरसात में सड़क का पूरा पानी मार्केट के अंदर घुस जाता है. इसके कारण दुकानदारों को व्यवसाय करने में बहुत परेशानी होती है. कहा कि सभी दुकानदार समय पर निगम को होल्डिंग टैक्स देते है. निगम की ओर से नाली, साफ-सफाई एवं शौचालय की मूलभूत सुविधाओं का समुचित व्यवस्था की जानी है, लेकिन सड़क से कचड़ा उठाव छोड़कर कुछ नहीं हो रहा है.
कोटचास जोधाडीह मोड़ स्थित सब्जी मार्केट का निरीक्षण कर स्थिति की जानकारी ली जायेगी. समस्या मिली, तो संबंधित पदाधिकारी को निर्देश दिया जायेगा. दुकानदार व आम नागरिक की सुविधा को देखते हुए जल्द से जल्द सब्जी मार्केट जर्जर दुकानों की मरम्मत कार्य कराया जायेगा.
संजीव कुमार,
अपर नगर आयुक्त, चास नगर निगमडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है