Bokaro News: धर्म पूछ कर हिंदुओं की हत्या करना बेहद घिनौना कृत्य : अमर बाउरी
Bokaro News: पहलगाम आतंकी हमले के खिलाफ भाजपा चंदनकियारी ने निकाला कैंडल मार्च, पहलगाम के दोषी विश्व के किसी भी कोने में हो उन पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई हो.
चंदनकियारी, पहलगाम आतंकी हमले के खिलाफ भारतीय जनता पार्टी, चंदनकियारी ने कैंडल मार्च निकालकर आक्रोश जताया. कैंडल मार्च भाजपा कार्यालय से सुभाष चौक तक गया. यहां पूर्व विधायक अमर बाउरी ने कहा कि पहलगाम में धर्म पूछ कर हिंदुओं पर किया गया हमला बेहद घिनौना कृत्य है. अब समय आ गया है कि सरकार को पाकिस्तान प्रायोजित इस्लामिक आतंकवाद का डटकर जवाब देना चाहिए. विश्व पटल से पाकिस्तान का नामोनिशान मिटाने की ओर कदम बढ़ाया जाये. पहलगाम के दोषी विश्व के किसी भी कोने में हो उन पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई हो.
एकजुटता का किया आह्वान
उन्होंने बोकारो से गिरफ्तार नौशाद जैसे लोगों पर भी निशाना साधा. अपने आसपास के गद्दारों को चिन्हित कर फांसी के फंदे पर लटकाने की मांग की ताकि दुबारा ऐसा दुस्साहस कोई ना करे. तुष्टीकरण की राजनीति करने वाले राजनीतिक दलों का बहिष्कार किया जाय. उन्होंने जातियों में विभक्त हिंदू समाज को इस घटना से सीख लेते हुए आपस में एकजुटता का आह्वान किया.ये हुए शामिल
कैंडल मार्च में सांसद प्रतिनिधि विनोद गोराई, मंडल अध्यक्ष अशोक शर्मा, जगन्नाथ कुमार, पंकज शेखर, बबलू चौबे, मनोज पांडेय, कुलदीप महथा, जयप्रकाश पांडेय, भोलानाथ मुखर्जी, सुजीत मुखर्जी, ताराशंकर झा, संजय माहथा, नाडू गोपाल दत्त समेत अन्य उपस्थित थे.पर्यटकों को बचाने में जान गंवाने वाले आदिल शाह को किया याद
पहलगाम में पर्यटकों को बचाने में जान गंवाने वाले आदिल शाह की याद में कैंडल मार्च निकाला गया. मार्च नयामोड़ का परिक्रमा के बाद श्रद्धांजलि सभा में तब्दील हो गया. अध्यक्षता जेएन सिंह ने की. मुख्य वक्ता माले बोकारो जिला सचिव देवदीप सिंह दिवाकर ने कहा कि पहलगाम की आतंकी घटना सुरक्षा में चुक है. वक्ताओं ने एक स्वर में मेधा पाटेकर की 24 साल पहले के केस में गिरफ्तारी की निंदा की. आरपी वर्मा, एसएन प्रसाद, भीम रजक, योगेंद्र ठाकुर, कुंदन कालिंदी, दिलीप तिवारी, महाबीर मंडल, सीपी सिंह, श्यामल सिंहा, माथेर मोदक, नान्हू बाउरी, मल्लू चौहान, ललन चौहान, दुलाल महतो, राजेश कुमार दत्ता, तपन सेन, अमरदेव सिंह उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
