Bokaro News : ललन कुमार दास अध्यक्ष व राजीव जोंको बने सचिव
Bokaro News : सेल एससी-एसटी इंप्लाइज फेडरेशन बोकारो यूनिट की सीआरएम 1 व 2 की कार्यकारिणी गठित
बोकारो, सेल एससी-एसटी इंप्लाइज फेडरेशन, बोकारो यूनिट का बोकारो स्टील प्लांट में सीआरएम 1 व 2 की विभागीय बैठक शुक्रवार को विभाग के पाठक कैंटीन में आयोजित की गयी. अध्यक्षता फेडरेशन के उपाध्यक्ष दीपक रजक व संचालन महासचिव करतार सामंत ने किया. विभाग के कर्मियों से संबंधित मुद्दों पर चर्चा की गयी और फेडरेशन का सीआरएम 1 व 2 विभाग में विभागीय समिति का गठन किया गया. इसमें ललन कुमार दास अध्यक्ष, बीआर सामंता उपाध्यक्ष, राजीव जोंको सचिव, अमर मारंडी संयुक्त सचिव, जीवन दास कोषाध्यक्ष, अनंत प्रसाद उपकोषाध्यक्ष नियुक्त किये गये.
बोकारो यूनिट अध्यक्ष सह केंद्रीय कमेटी सदस्य शंभु कुमार ने सभी नव नियुक्त पदाधिकारियों को बधाई दी. वहीं, विभाग के कई लोगों ने फेडरेशन की सदस्यता ली. मौके पर राकेश कुमार, देवेश टुडू, माणिकराम मुंडा, आनंद कुमार रजक, प्रेमनाथ राम, गैबरियल तिर्की, जीवन दास, ललित उरांव, लक्ष्मण मुर्मू, निरंजन कंकल, जे सोरेन, एचएल रमन, एसएल रजवार, लिलु सोरेन, अनिल पासवान, सीकेएस मुंडा, संजय कुमार, मनोज टुडू, राजकुमार भारती, मुकेश पासवान, विजय हांसदा, झारी रविदास, मुकेश रजक आदि मौजूद थे.रमाबाई आंबेडकर की जयंती पर किया पौधरोपण
बोकारो, सेल एससी-एसटी इंप्लाइज फेडरेशन बोकारो यूनिट की ओर से शुक्रवार को माता रमाबाई आंबेडकर की जयंती पर पौधारोपण कार्यक्रम सेक्टर चार डी आंबेडकर मैदान में किया गया. नेतृत्व केंद्रीय कमेटी राष्ट्रीय अध्यक्ष सह बोकारो यूनिट के अध्यक्ष एमके अभिमन्यु ने की. वक्ताओं ने माता रमाबाई के त्याग व बलिदान पर प्रकाश डाला. कहा कि रमाबाई आंबेडकर का जीवन महिला सशक्तीकरण का प्रतीक रहा है. मौके पर रवींद्र महली, शंभू प्रसाद, वीरेंद्र कुमार, इंदल पासवान, यूके सुमन, महेश पासवान, मृत्युंजय दास, राजेश चौधरी, विजय कुमार, निर्मल दास, युगल चौधरी, संतोष कुमार, रमेश महली, ऋषि देव पासवान, गंगाधर तुरी आदि मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है