बोकारो, चमसोबाद निवासी जमीन कारोबारी चंडीचरण शर्मा (50 वर्ष) के मौत मामले में मंगलवार को चास मुफस्सिल थाना में परिजनों ने सीआइएसएफ के दो जवानों के विरुद्ध हत्या की प्राथमिकी दर्ज करायी. आरोपियों में बरमसिया निवासी राजकुमार उर्फ पप्पू रवानी व चंद्रपुरा निवासी नारायण साव हैं, जो मध्यप्रदेश में सीआइएसएफ यूनिट में तैनात हैं. दोनों अवकाश पर बोकारो आये थे.
घर से बुलाकर चारपहिया से अपने साथ ले गये थे आरोपी
फर्दबयान के अनुसार, आरोपित सोमवार की सुबह चंडीचरण शर्मा को घर से बुलाकर चारपहिया से अपने साथ ले गये. उसे चंदनकियारी और धनबाद में रखा. आरोप है कि पीने-खाने के दौरान चंडीचरण की हत्या कर दी. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, मृतक व आरोपित जमीन कारोबार से जुड़े थे.
आरोपित जवानों से पूछताछ जारी
परिजनों का कहना है कि जमीन से जुड़े विवाद में चंडीचरण शर्मा की हत्या की गयी है. हत्या के बाद जवान अपना जुर्म छुपाने के लिए बॉडी को सदर अस्पताल में रख दिये और परिजन को फोन पर मौत की सूचना दी. परिजन दिन भर एक थाना से दूसरे थाना का चक्कर लगाते रहे. इधर, सिटी पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजन को सौंपते हुए फर्दबयान चास मुफस्सिल पुलिस को भेज दिया है. इस आधार पर हत्या की प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पुलिस आरोपित जवानों को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है.
सेक्टर 12 बी के क्वार्टर में लगी आग, भारी नुकसान
बोकारो, शहर के सेक्टर-12 बी आवास संख्या 2065 में मंगलवार को भीषण आग लग गयी. हालांकि कोई हताहत नहीं हुआ. आग उस समय लगी, जब घर में कोई भी नहीं था. गृहस्वामी बोकारो जनरल हॉस्पिटल के कर्मचारी देवेंद्र कुमार सेठी ताला बंद कर शाम करीब चार बजे पत्नी व बच्चे को लेकर बाहर टहलने गये हुए थे. क्वार्टर से धुआं उठता देख पड़ोसियों ने देवेंद्र कुमार व फायर बिग्रेड को सूचना दी. सूचना पाकर घटनास्थल पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां पहुंची और आग पर काबू पाया. आग से एसी, इन्वर्टर, जरूरी सामान, कपड़े जलकर राख हो गये. श्री कुमार के अनुसार भारी नुकसान हुआ है. आग कैसे लगी इसका पता नहीं चल पाया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है