23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bokaro news: अपनी मीटर रीडिंग खुद से दर्ज कर सकते हैं लीज क्वार्टर व प्लॉटधारी

Bokaro news: बीएसएल के कंप्यूटर व सूचना प्रौद्योगिकी एवं नगर प्रशासन राजस्व विभाग ने नयी वेबसाइट शुरू की

बोकारो, बीएसएल के कंप्यूटर व सूचना प्रौद्योगिकी एवं नगर प्रशासन राजस्व विभाग ने लीज क्वार्टर व प्लॉट धारकों के लिए खुद से मीटर रीडिंग दर्ज करने के लिए एक नयी वेबसाइट शुरू की है. इसकी प्रक्रिया सरल है. इसके माध्यम से अपनी मीटर रीडिंग खुद से आसानी से दर्ज कर सकते हैं लीज़ क्वार्टर व प्लॉटधारी. इसके लिये सबसे पहले अपने कंप्यूटर या मोबाइल डिवाइस पर वेबसाइट https://ta.sailbsl.in खोलें.

मीटर रीडिंग (अंकों में) दर्ज करें

पहली बार उपयोग कर रहे हैं, तो ‘New User? Register’ पर क्लिक करें. अपना सैप कोड कस्टमर कोड के रूप में दर्ज करके रजिस्टर करें. सभी आवश्यक विवरण भरें. सफलतापूर्वक रजिस्ट्रेशन के बाद अपने कस्टमर कोड व पासवर्ड का उपयोग करके लॉगिन करें. उस क्वार्टर या प्लॉट का चयन करें, जिसके लिए रीडिंग अपलोड करनी है. मीटर रीडिंग (अंकों में) दर्ज करें.

साफ तस्वीर करें अपलोड

अगर आप कंप्यूटर से लॉगिन कर रहे हैं, तो फाइल से मीटर की रीडिंग दिखाने वाली साफ तस्वीर अपलोड करें. अगर मोबाइल से लॉगिन कर रहे हैं, तो वेबसाइट पर सीधे मीटर की तस्वीर क्लिक कर अपलोड करें. कुछ दिनों बाद वेबसाइट देखें कि आपकी रीडिंग टीए विभाग द्वारा स्वीकार की गयी है या अस्वीकृत.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें