15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bokaro News: वर्षों से एक ही थाना में जमे मुंशी की सूची हो रही तैयार, हो सकता है स्थानांतरण

Bokaro News: बोकारो जिले के एसपी से मांगी गयी है सूची, एसपी ने विभिन्न थाना में पदस्थापित मुंशी की सूची बनाने का निर्देश संबंधित पुलिस अधिकारियों को दिया

बोकारो, अब हर थाना में पुरुष मुंशी की जगह महिला मुंशी बहाल होंगी. इसे लेकर तैयारी शुरू कर दी गयी है. वर्षों से एक ही थाना में मुंशी का काम कर रहे पुलिस अधिकारियों की सूची जिले के एसपी से मांगी है. बोकारो एसपी पूज्य प्रकाश ने बोकारो के विभिन्न थाना में पदस्थापित मुंशी की सूची बनाने का निर्देश संबंधित पुलिस अधिकारियों को दिया है. सूची बनाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. सूची प्राप्त होते ही विभिन्न थानों में स्थापित मुंशी को इधर-उधर स्थानांतरित किया जायेगा. इसके बाद डीजीपी के आदेश के अनुसार विभिन्न थानों में महिला पुलिसकर्मी मुंशी की कमान संभालेंगी. बता दें कि डीजीपी की योजना है कि झारखंड पुलिस की महिलाओं को अग्रिम पंक्ति में लाने के लिए थानों में महिला मुंशी को नियुक्त किया जायेगा. पुलिस मुख्यालय महिला मुंशी की ट्रेनिंग की तैयारी में है, ताकि महिला थाना सशक्त हो सके. डीजीपी अनुराग गुप्ता के अनुसार महिला थाना को सशक्त करना उनकी प्राथमिकता है.

थाने का चेहरा हो एक महिला पुलिस

किसी भी थाने की धुरी थाने का मुंशी होता है. जो पूरा समय थाने में रहता है. 90 प्रतिशत लोगों की मुलाकात थाना के मुंशी से ही होती है. इसलिए डीजीपी चाहते हैं कि हर थाना में एक महिला का चेहरा रहे. जो संवेदनशीलता के साथ आने वाले लोगों से समस्याएं सुने व समाधान के लिए कार्रवाई करें.

कोट

जिले में पदस्थापित विभिन्न थाना में कार्य कर रहे मुंशी की सूची मांगी गयी है. सूची बनाने का काम शुरू कर दिया गया है. जल्द सूची उपलब्ध करा दी जायेगी.

पूज्य प्रकाश, एसपी, बोकारो

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें