बोकारो, हेल्पिंग हैंड्स चास-बोकारो ने मंगलवार को सदर अस्पताल में विश्व स्वैच्छिक रक्तदान दिवस व हेल्पिंग हैंड्स स्थापना दिवस पर शिविर का आयोजन किया. इसमें 35 यूनिट से अधिक रक्त संग्रह किया गया. अध्यक्षता संस्थापक सदस्य गोपाल मुरारका ने की. सबसे पहले कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सह हेल्पिंग हैंड्स के अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने रक्तदान किया. उन्होंने कहा कि सामाजिक हित को ध्यान रखते हुए लगातार रक्तदान शिविर लगाया जा रहा है. रक्तदान महादान है. रक्तदान से जरूरतमंदों की जान बचायी जा सकती है. ब्लड बैंक प्रभारी डॉ मैथिली ठाकुर ने कहा कि रक्तदान आज की सबसे बड़ी जरूरत है. मौके पर प्रवक्ता संजय सोनी, सचिव चंद्रपाल चांदनी, अनूप पांडे, रंजीत कुमार, पप्पू चौधरी, राजेंद्र चौधरी, संजय सिंह, निजाम अंसारी आदि मौजूद थे.
रक्तदान का कोई विकल्प नहीं : डॉ रणधीर
बोकारो, सेक्टर चार सिटी सेंटर स्थित इएसआइसी डिस्पेंसरी में मंगलवार को राष्ट्रीय स्वैच्छिक रक्तदान दिवस पर गोष्ठी का आयोजन किया गया. मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रणधीर कुमार सिंह ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया. कहा कि रक्त का कोई दूसरा विकल्प नहीं हो सकता है. समाज के प्रति हमारी कई जिम्मेदारी है. रक्तदान प्रथम स्थान पर आता है. आज रक्त के अभाव में लाखों लोगों की मौत असमय हो जाती है. ऐसे में रक्तदान कर हम कई जीवन को सुरक्षित कर सकते है. भ्रम है कि रक्तदान के बाद कमजोरी व बीमारी होने का डर रहता है. डॉ सिंह ने कहा कि यह जान लेना चाहिए कि रक्तदान करनेवाला व्यक्ति स्वस्थ हो जाता है. बीमारी दूर चली जाती है. नये रक्त का संचार शरीर में होता है. मन-मस्तिष्क ऊर्जावान होता है. साल में दो बार रक्तदान जरूर करें. युवाओं को रक्तदान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए. वरीय लिपिक जाफर कमाल अलवी ने कहा कि जीवन में संकल्प के साथ रक्तदान करें. डॉ सिंह ने डिस्पेंसरी में आने वाले मरीजों व परिजनों को रक्तदान से होनेवाले लाभ के बारे में बताया. मौके पर धीरेंद्र कुमार, देव कुमार, अजय कुमार, रितेश कुमार, विक्की हरि सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है