17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bokaro News: चंदनकियारी व पिंड्राजोरा से सटे बंगाल सीमा पर वाहनों की लगी लंबी कतार

Bokaro News: सीमा पर बैरिकेडिंग लगाकर बंगाल पुलिस को किया गया था तैनात, परेशान रहे राहगीर व चालक, देर शाम शुरू हुआ आवागमन

चंदनकियारी, पिंड्राजोरा व चंदनकियारी से सटे बंगाल सीमा के गुरुवार की देर शाम सील किये जाने के कारण वाहनों की लंबी कतार लग गयी. इस कारण सड़क की दोनों ओर वाहनों के खड़े होने से राहगीरों को काफी परेशानी हुई. चालक भी परेशान रहे. वहीं शुक्रवार की रात करीब 8.30 बजे बॉर्डर को खोला गया. इसके बाद वाहनों का आवागमन शुरू हुआ. इससे राहगीरों व चालकों ने राहत की सांस ली. बता दें कि चंदनकियारी से सटे बंगाल सीमा बिरखाम व बरमसिया सीमा को सील कर दिया गया था. सभी मालवाहक वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा दी गयी थी. दामोदर घाटी निगम (डीवीसी) के मैथन व पंचेत डैम से भारी मात्रा में पानी छोड़े जाने के बाद पश्चिम बंगाल के कई जिलों में बाढ़ की स्थिति उत्पन्न होने से बंगाल सरकार की ओर सीमा सील करने का फैसला लिया गया था. सीमा पर बैरिकेडिंग लगाकर बंगाल पुलिस को तैनात कर दिया गया था. इससे चंदनकियारी रघुनाथपुर रोड पर झारखंड क्षेत्र व बंगाल दोनों सीमा पर तीन से चार किलोमीटर वाहनों की लंबी कतार लग गयी. जाम में फंसे सैकड़ों मालवाहक वाहनों में जरूरी सामान लदे थे. वहीं पुरुलिया-चंदनकियारी एनएच 218 पर बरमसिया में भी सैकड़ों मालवाहकों की लंबी कतार लगी रही. पुलिस प्रशासन द्वारा छोटे वाहनों को नहीं रोका गया. देश के विभिन्न राज्यों से पश्चिम बंगाल जाने वाले मालवाहक वाहनों के चालकों को परेशानियों का सामना करना पड़ा.

मिर्धा चेकनाका बंद, जाम को हटाने के लिए पुलिस ने संभाला मोर्चा

पिंड्राजोरा, पिंड्राजोरा थाना क्षेत्र के मिर्धा स्थित चेकनाका को भी बंगाल पुलिस ने सील कर दिया है. इस कारण बंगाल जाने वाली वाहनों की शुक्रवार को पिंड्राजोरा से मिर्धा चेकनाका तक पांच किलोमीटर तक लंबी कतार लग गयी. हालांकि पश्चिम बंगाल से आने वाली मिर्धा चेकनाका से होते हुए झारखंड की ओर वहां प्रवेश कर रही है. सूचना पर थाना प्रभारी अमरजीत कुमार सिंह पुलिस बल के साथ पहुंचे व लगी जाम को हटाने के प्रयास में जुट गये. इस कारण बड़े व छोटे वाहनों के चालक अपने-अपने गंतव्य स्थान को लौट गये .

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें