बोकारो, हैप्पी स्ट्रीट पर जमकर मौज-मस्ती हुई, तो बोकारो क्लब में गीत-संगीत-नृत्य का देर रात तक दौर चला. मौका था सेल स्थापना दिवस का. बीएसएल ने शुक्रवार को सेल स्थापना दिवस को यादगार बनाया. हैप्पी स्ट्रीट का रंगारंग समापन हुआ. यहां दर्जनों स्टॉल पर कई तरह के कार्यक्रम हुए. कहीं योगा हो रहा था, तो कहीं आग बुझाने की ट्रिक बतायी जा रही थी. किसी स्टॉल पर आदिवासी नृत्य पर छात्रायें थिरक रही थी, तो किसी स्टॉल पर नागपुरी नृत्य पर छात्रायें प्रस्तुति दे रही थी. उधर, बोकारो क्लब सेक्टर पांच में बीएसएल कर्मियों ने गीत-संगीत-नृत्य प्रस्तुत कर बोकारो को देर रात तक झूमाया. यहां संगीत कला अकादमी के कलाकारों ने गीत-संगीत व सीआइएसएफ टीम ने नृत्य की प्रस्तुति से मन मोह लिया. कार्यक्रम में बीएसएल कर्मियों के साथ-साथ बोकारोवासी भी बढ़-चढ़ कर शामिल हुये.
नगरवासियों ने बढ़-चढ़ कर लिया हिस्सा
बोकारो स्टील प्लांट की ओर से विशेष तैयारी की गयी थी. पूर्वाह्न हैप्पी स्ट्रीट कार्यक्रम के समापन समारोह का आयोजन किया गया. सकारात्मकता, स्वास्थ्य व खुशहाली को बढ़ावा देने की मुहिम में नगरवासियों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया. समापन समारोह में विभिन्न स्कूलों के बच्चे, शहर के स्वयंसेवी संस्थान, सामाजिक संस्थाएं व बड़ी संख्या में जनसामान्य की भागीदारी देखने को मिली. बोकारो स्टील प्लांट के निदेशक प्रभारी बीके तिवारी, बीएसएल के अधिशासी निदेशकों की टीम व अन्य अधिकारी भी इस कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति से लोगों का उत्साहवर्धन किया. श्री तिवारी यहां पत्नी संग आदिवासी गीत पर थिरके भी. श्री तिवारी सहित अन्य अधिकारी भी झूमे.स्थानीय कलाकारों को भी मिला मंच
सेल स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में बोकारो क्लब सेक्टर पांच के सिनेमा एरिना में संगीत संध्या व सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया. कार्यक्रम में प्रतिभाशाली कलाकारों द्वारा कई मनोरंजक प्रस्तुतियां दी गयी. इनमें नृत्य, संगीत व अन्य प्रस्तुतियां शामिल थी. सांस्कृतिक संध्या में बोकारो के स्थानीय कलाकारों को भी मंच प्रदान किया गया, जिन्होंने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया. कार्यक्रम की शुरूआत श्वेता कुमार व श्रीकांत के स्वागत गीत के साथ हुई. बतौर मुख्य अतिथि बीएसएल निदेशक प्रभारी बीके तिवारी ने अन्य उपस्थित अतिथियों के साथ केक काटा. इसके बाद इंस्टूमेंटल, कविता, शिव-स्तुति, शिव तांडव, सोलो सांग, ड्यूट मैस-ऑप सांग, भांगड़ा, सेक्सोफोन, सीआइएसएफ की ओर से हवन करेंगे…डांस की प्रस्तुति हुई. कार्यक्रम के दौरान दर्जनों बीएसएल वरीय अधिकारी उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है