BOKARO NEWS : ग्रामीणों को अधिकार व कर्तव्यों के प्रति किया जागरूक

BOKARO NEWS : जिला मुख्यालय में संविधान दिवस पर हुए कई कार्यक्रम, प्रस्तावना का किया गया पाठ, सभी पंचायतों में विशेष ग्राम सभा का किया गया आयोजन

By Prabhat Khabar News Desk | November 26, 2024 11:00 PM

बोकारो, जिला मुख्यालय में मंगलवार को संविधान दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. समाहरणालय स्थित सभागार में उपायुक्त विजया जाधव के नेतृत्व में वरीय पदाधिकारी, विभिन्न विभाग के अधिकारी-कर्मी संविधान की प्रस्तावना का वाचन-पाठन किया. डीसी श्रीमती जाधव ने कहा कि संविधान दिवस हर साल 26 नवंबर को मनाया जाता है, जिस दिन भारत के संविधान मसौदे को अपनाया गया था. 26 जनवरी 1950 को भारत का संविधान लागू होने से पहले 26 नवंबर 1949 को इसे अपनाया गया था. केंद्र सरकार ने 19 नवंबर 2015 को राजपत्र अधिसूचना की सहायता से 26 नवंबर को संविधान दिवस के रूप में घोषित किया था. जिला पंचायती राज पदाधिकारी शफीक आलम ने कहा कि संविधान दिवस पर जिले के सभी पंचायतों में विशेष ग्राम सभा का आयोजन किया जा रहा है. ग्रामीणों को संविधान की उद्देशिका, अधिकार व कर्तव्य से अवगत कराया जा रहा है. पंचायत स्तर पर संविधान से संबंधित क्विज का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में डीपीएलआर निदेशक मेनका कुमारी, जिला स्थापना उप समाहर्ता शालिनी खालखो, जिला खनन पदाधिकारी रवि कुमार, डीसीएलआर चास प्रभाष दत्ता, जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी प्रेमचंद सिन्हा, सामाजिक सुरक्षा सहायक निदेशक पीयूष, जिला शिक्षा पदाधिकारी जगरनाथ लोहरा, जिला शिक्षा अधीक्षक अतुल कुमार चौबे, जिला आपदा पदाधिकारी शक्ति कुमार, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार सिंह, नोडल पदाधिकारी पंकज दुबे व अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version