Loading election data...

BOKARO NEWS: विधि व्यवस्था को बनायें रखें चुस्त-दुरुस्त : पुलिस प्रेक्षक

BOKARO NEWS: समाहरणालय स्थित डीसी कक्ष में विस आम चुनाव व पर्व को लेकर की गयी बैठक, दिये गये कई दिशा- निर्देश

By Prabhat Khabar News Desk | October 29, 2024 11:36 PM

बोकारो, समाहरणालय स्थित डीसी कार्यालय कक्ष में मंगलवार को प्रतिनियुक्त पुलिस प्रेक्षक सफीन अहमद ने बैठक की. कहा कि एसएसटी चेक पोस्टों पर विशेष निगरानी करे. बड़े-छोटे सभी तरह की वाहनों की जांच कर वाहन पंजी में सही से संधारित करें. जिले में विधि व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त रखे. दीपावली व छठ पर्व को लेकर कहीं किसी तरह की कोई गड़बड़ी नहीं हो. असामाजिक तत्वों पर विशेष नजर रखे. ऐहतिहात के तौर पर सभी जरूरी कदम पुलिस प्रशासन को उठाये. विधानसभा निर्वाचन को लेकर सभी पदाधिकारी अलर्ट मोड में रहे. पुलिस प्रेक्षक ने क्रमवार जिले में स्थापित स्टेटिक सर्विलांस टीम (एसएसटी) चेक पोस्ट, फ्लाइंग स्क्वायड टीम आदि के संबंध में जानकारी ली. जिले की भूगौलिक स्थिति से भी अवगत हुए. उन्होंने थाना वार तैयार गुंडा पंजी के विरूद्ध कानूनी कार्रवाई करने, अनुमंडल पदाधिकारियों को कार्रवाई पर निगरानी करने, अवैध शराब के निर्माण, खरीद-बिक्री पर उत्पाद व पुलिस विभाग द्वारा अभियान व संयुक्त अभियान चलाने की बात कही. मौके पर डीइओ सह डीसी विजया जाधव, पुलिस अधीक्षक मनोज स्वर्गियारी, सीआरपीएफ कमांडेंट, मुख्यालय डीएसपी अनिमेष गुप्ता, सिटी डीएसपी आलोक रंजन, चास एसडीपीओ प्रवीण कुमार सिंह सहित सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे.

डिस्पैच सेंटर व रिसीविंग-काउंटिंग सेंटर का किया निरीक्षण

बोकारो, बोकारो के सेक्टर आठ स्थित डीएवी इस्पात पब्लिक स्कूल (डिस्पैच सेंटर) का मंगलवार को 34, 35, 36 व 37 विधानसभा क्षेत्र के पुलिस प्रेक्षक सफीन अहमद के ने निरीक्षण किया. इस दौरान डीइओ सह डीसी विजया जाधव, एसपी मनोज स्वर्गीयारी, सिटी डीएसपी आलोक रंजन, चास एसडीपीओ प्रवीण कुमार सिंह, जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी समेत अन्य अधिकारी संबंधित कोषांगों के नोडल पदाधिकारी आदि मौजूद थे. पुलिस प्रेक्षक ने डिस्पैच सेंटर में इवीएम-वीवीपैट की कमीशनिंग को लेकर की गयी तैयारी/योजना के संबंध में डीसी से जानकारी ली. उन्होंने विस्तार से विधानसभा क्षेत्रवार इवीएम -वीवीपैट कमीशनिंग के संबंध में बताया. इससे पूर्व उन्होंने डिस्पैच सेंटर से इवीएम – वीवीपैट/सामग्री प्राप्त करने के लिए मतदान कर्मियों के लिए अलग-अलग बनाये गये पंडालों की जानकारी दी. प्रेक्षकों को वाहन पार्किंग प्लान से भी अवगत करवाया. पुलिस प्रेक्षक ने संचालित सामग्री कोषांग का भी जायजा लिया. जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि मतदान कर्मियों के लिए तैयार हो रहे पाॅकेट में सफल मतदान संचालन को लेकर जरूरी सामग्रियों के साथ मेडिकल किट, सुखा खाद्य सामग्री, पेय पदार्थ आदि भी उपलब्ध कराया जा रहा है. उन्होंने डिस्पैच सेंटर में विधानसभावार स्थापित स्ट्रांग रूम का भी जायजा लिया. स्ट्रांग रूम की सुरक्षा व्यवस्था, सीसीटीवी कैमरा आदि का जायजा लिया. पुलिस प्रेक्षक ने चास बाजार समिति स्थित गोदाम (रिसीविंग सेंटर व काउंटिंग सेंटर) का भी निरीक्षण किया. डीसी ने विस्तार से सेंटर ( इवीएम प्राप्त केंद्र) व काउंटिंग सेंटर (मतगणना केंद्र) के संबंध में बताया. भवन प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता ने रिसीविंग सेंटर एवं काउंटिंग सेंटर को लेकर चल रहें कार्यों को ससमय पूरा कर लेने की बात कहीं. मौके पर पोस्टल बैलेट की मतगणना को लेकर चिन्हित भवन का भी प्रेक्षक द्वारा जायजा लिया गया. इसके अलावा मीडिया सेंटर, निर्वाची पदाधिकारी कक्ष, प्रेक्षक कक्ष, राजनीटिक पार्टी प्रतिनिधि कक्ष आदि को लेकर चर्चा की और जरूरी दिशा-निर्देश दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version