BOKARO NEWS: सुरक्षा मापदंड व पर्यावरण मानकों के अनुरूप करें स्टील का उत्पादन : बीके तिवारी

BOKARO NEWS: बीएसएल के 90 कनीय प्रबंधक-2024 बैच व माइंस के नवनियुक्त पांच प्रबंध प्रशिक्षुओं का इंडक्शन प्रोग्राम शुरू

By Prabhat Khabar News Desk | October 23, 2024 10:23 PM

बोकारो, बोकारो स्टील प्लांट (बीएसएल) के मानव संसाधन के ज्ञानार्जन व विकास विभाग के मुख्य प्रेक्षागृह में 2024-बैच के नवपदोन्नत कनीय प्रबंधकों व माइंस के नव नियुक्त पांच प्रबंध प्रशिक्षुओं के इंडक्शन प्रोगाम बुधवार से शुरू हुआ. कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि बीएसएल के निदेशक प्रभारी बीरेंद्र कुमार तिवारी की अगुवाई में सुरक्षा शपथ व दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुई. निदेशक प्रभारी श्री तिवारी ने अधिकारियों को उनकी उपलब्धि पर बधाई देते हुए सेल की भावी विस्तारिकरण, आधुनिकीकरण, डीकार्बोनाइजेशन व भविष्य की योजनाओं के बारे में बताया. सुरक्षा मापदंड व पर्यावरण मानकों के अनुरूप स्टील उत्पादन पर नव-पदोन्नत व नवनियुक्त अधिकारियों की भूमिका पर प्रकाश डाला. इस दौरान अधिशासी निदेशक (परियोजनाएं एवं अतिरिक्त प्रभार सामग्री प्रबंधन) सीआर महापात्रा, अधिशासी निदेशक (वित्त एवं लेखा) सुरेश रंगानी, अधिशासी निदेशक (मानव संसाधन एवं अतिरिक्त प्रभार संकार्य) राजन प्रसाद, अधिशासी निदेशक (माइंस) जयदीप दासगुप्ता, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ बीबी करुणामय सहित मुख्य महाप्रबंधक व वरीय अधिकारी मौजूद थे. स्वागत अभिभाषण देते हुए महाप्रबंधक (ज्ञानार्जन एवं विकास) नीता बा ने सभी का स्वागत किया.

स्टील सेक्टर के भविष्य की चुनौतियों से निबटने को रहें तैयार : राजन प्रसाद

अधिशासी निदेशक राजन प्रसाद ने अधिकारियों को स्टील सेक्टर के भविष्य की चुनौतियों और संभावनाओं के अनुरूप तैयार रहने को कहा. जयदीप दासगुप्ता ने कार्यालय के दायित्व के अलावा कंपनी के विभिन्न नियमों, विशेषकर सीडीए नियमावली से अवगत होने की सलाह दी. डॉ बीबी करुणामय ने सभी को अपने स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहने के बारे में बताया. श्री महापात्रा ने सभी प्रशिक्षुओं को उनके नये दायित्व के लिए उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनायें दीं. परियोजनाओं को ससमय पूरा करने में नवनियुक्त अधिकारियों की जिम्मेदारी और भूमिका पर चर्चा की. सुरेश रंगानी ने सेल की वित्तीय पहलुओं से सभी को अवगत कराया. महाप्रबंधक (ज्ञानार्जन एवं विकास) राजेश कुमार ने धन्यवाद ज्ञापन किया. संचालन प्रीति कुमारी, वरीय प्रबंधक (ज्ञानार्जन एवं विकास) ने किया. कार्यक्रम के सफल संचालन में नव प्रशिक्षु प्रकोष्ठ के सभी कर्मचारियों का महत्वपूर्ण योगदान रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version